जे उसोज, जेवियर वुड्स और कोफी किंग्स्टन इस हफ्ते स्मैकडाउन में उपस्थित नहीं थे। फास्टलेन पीपीवी में ब्लजिन ब्रदर्स ने इन तीनों की बुरी तरह पिटाई की थी, जिस वजह से ये तीनों इंजरी से जूझ रहे हैं। हाल ही में हुए फास्टलेन पीपीवी में द उसोज का सामना स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप के लिए द न्यू डे के साथ था। मैच बहुत अच्छा हुआ। और इस मैच के और अच्छे होने के संकेत भी आ रहे थे। लेकिन अचानक ब्लजिन ब्रदर्स का म्यूजिक बज गया। एरिक रोवन और ल्यूक हॉर्पर ने आकर सभी की बुरी तरह धुनाई कर दी। जिम्मी, जे, किंग्स्टन, बिग ई और जेवियर वुड्स कुछ नहीं कर पाए। सबसे ज्यादा जेवियर वुड्स को इन्होंने मारा। जो दर्द के मारे वहीं पर कराह रहे थे। लॉकर रूम में भी इनका बुरा हाल देखने को मिला। सभी को मेडिकल सुविधाएं दी गई थी। यही वजह थी कि इस हफ्ते स्मैकडाउन में जे उसोज, कोफी किंग्स्टन और जेवियर वुड्स नजर नहीं आए। इनकी अनुपस्थिति में जिम्मी उसोज और बिग ई ने ब्लजिन ब्रदर्स का सामना किया। हालांकि ये लोग भी इन्हें नहीं हरा पाए। मैच भी हारे और बुरी तरह मार भी खाई।
रैसलमेनिया 34 में ट्रिपल थ्रैट मैच की उम्मीद टैग टीम चैंपियनशिप के लिए की जा रही है। लेकिन फिलहाल इसका कुछ अता पता नहीं लग रहा है। अब तो उम्मीद ये की जा रही है कि कुछ ही दिनों बाद रैसलमेनिया में ब्लजिन ब्रदर्स नए टैग टीम चैंपियन बनते हुए नजर आएंगे। वैसे जेवियर वुड्स की हालत काफी खराब है। उनकी जगह बिग ई मुकाबला कर सकते हैं। रैसलमेनिया के लिए अभी भी काफी दिन बचे हुए है। उम्मीद है कि टैग टीम चैंपियनशिप के लिए यहां एक अच्छा मुकाबला देखने को मिलेगा।