Unique Things Roman Reigns Hasn't Done In WWE: रोमन रेंस (Roman Reigns) WWE इतिहास के महानतम सुपरस्टार्स में से एक के रूप में अपनी जगह बना चुके हैं। रोमन अपने करियर के दौरान कई बड़ी उपलब्धियां हासिल करते हुए भी दिखाई दे चुके हैं। अब उन्हें दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी में ज्यादा कुछ करना रह नहीं गया है।हालांकि, अभी भी कुछ ऐसी चीज़ें हैं जो रेंस को करते हुए देखना काफी यादगार पल होगा। इस आर्टिकल में हम ऐसी 3 अनोखी चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो रोमन रेंस ने अभी तक WWE में नहीं की है।3- रोमन रेंस अभी तक WWE में रेफरी नहीं बने हैं View this post on Instagram Instagram PostWWE इतिहास में जॉन सीना, ट्रिपल एच, क्रिस जैरिको, शेन मैकमैहन, विंस मैकमैहन जैसे कई दिग्गज रेफरी के रूप में मैच का हिस्सा रह चुके हैं। हालांकि, रोमन रेंस को अभी तक टीवी पर रेफरी के रूप में काम करने का मौका नहीं मिल पाया है। देखा जाए तो यह काफी हैरानी की बात है।बता दें, पूर्व शील्ड मेंबर डीन एंब्रोज भी WWE में रेफरी के रूप में दिखाई दे चुके हैं। वहीं, रोमन के पूर्व साथी सैथ रॉलिंस भी जल्द ही SummerSlam में होने वाले सीएम पंक vs ड्रू मैकइंटायर मैच में रेफरी की भूमिका निभाएंगे। देखा जाए तो रोमन को भी किसी मुकाबले में रेफरी बनने का मौका मिलना चाहिए और उनके रेफरी होने से मैच देखने का मजा दोगुना हो जाएगा।2- WWE दिग्गज रोमन रेंस आज तक किसी रोमांटिक एंगल का हिस्सा नहीं बनेंरोमन रेंस को WWE में आज तक किसी रोमांटिक एंगल का हिस्सा नहीं बनाया गया। देखा जाए तो रोमन को डेब्यू के बाद से ही गंभीर सुपरस्टार के रूप में बुक किया गया है। यह उन्हें रोमांटिक स्टोरीलाइंस का हिस्सा नहीं बनाने के पीछे बड़ी वजह हो सकती है।रेंस के ट्राइबल चीफ बनने के बाद उनके किसी रोमांटिक एंगल का हिस्सा बनने की संभावना और भी कम हो गई है। हालांकि, यह सही भी है क्योंकि रोमांटिक स्टोरीलाइन रोमन रेंस के मौजूदा कैरेक्टर को सूट नहीं करेगी।1- WWE दिग्गज रोमन रेंस ने आज तक किसी के घर में घुसपैठ नहीं कीWWE में कई बार सुपरस्टार्स के बीच दुश्मनी इतनी बढ़ जाती है कि वो अपने दुश्मन के घर में घुसपैठ करने से भी नहीं चूकते हैं। कुछ सालों पहले सैथ रॉलिंस ने ऐज के घर में घुसपैठ करते हुए चौंका दिया था। एलए नाइट हाल ही के समय में एजे स्टाइल्स और लोगन पॉल के घर में घुसपैठ करते हुए दिखाई दे चुके हैं।इसके अलावा ट्रिपल एच, रैंडी ऑर्टन, स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन जैसे दिग्गज भी अतीत में दूसरों के घर में घुसपैठ कर चुके हैं। हालांकि, रोमन रेंस ने अभी तक ऐसा कुछ भी नहीं किया है। अब यह देखना रोचक होगा कि रोमन भविष्य में किसी दुश्मन के घर जाकर उसे सबक सिखाते हैं या नहीं।