Ways Roman Reigns And Cody Rhodes Storyline Can End: WWE Bad Blood 2024 में रोमन रेंस (Roman Reigns) और कोडी रोड्स का मुकाबला सोलो सिकोआ और जेकब फाटू से होगा। इस मुकाबले का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। पहली बार रोड्स और रेंस साथ काम करते हुए नज़र आएंगे। रोमन और कोडी के बीच अभी भी मनमुटाव देखने को मिल रहा है। रेंस कह चुके हैं कि वो जल्द ही अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए जाएंगे। इनकी स्टोरी में आगे अब कुछ भी हो सकता है। कई बदलाव भी देखने को मिल सकते है। इस आर्टिकल में हम उन तीन तरीकों की बात करेंगे जिनसे कोडी और रेंस की कहानी खत्म हो सकती है।
#3 क्या WWE Bad Blood 2024 में कोडी रोड्स लेंगे हील टर्न?
Bad Blood 2024 में अगर रोमन रेंस के ऊपर कोडी रोड्स हील टर्न लेंगे तो ये काफी चौंकाने वाला पल हो सकता है। रेंस के सुर्खियों में आने से रोड्स को दिक्कत हो सकती है और वो बड़ा कदम उठा सकते हैं।
कोडी अगर ऐसा करते हैं तो फिर स्टोरी काफी शानदार हो जाएगी। वहां से आगे जाकर तगड़ा मैच बुक हो सकता है। इसके जरिए दोनों की कहानी को खत्म किया जा सकता है। रेंस और कोडी फिर पूरी तरह अपने रास्ते अलग कर सकते हैं।
#2 किसी बड़े WWE प्रीमियम लाइव इवेंट में हो सकता है मैच
रोमन रेंस ने कोडी रोड्स से कह दिया है कि वो Bad Blood 2024 में उनका पूरा साथ देंगे। इसके बाद उन्होंने अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप वापस लेने का दावा भी किया है। रोड्स ने इसके लिए साफतौर पर मना कर दिया।
Bad Blood 2024 में दोनों के बीच कुछ बड़ी टेंशन हो सकती है। जहां से दोनों एक फाइनल मैच के लिए आमने-सामने खड़े हो सकते हैं। बड़े मंच पर टाइटल मैच के बाद रेंस और कोडी की राइवलरी का अंत किया जा सकता है।
#1 WWE Royal Rumble 2025 में रोमन रेंस की मदद कर सकते हैं द रॉक
द ब्लडलाइन के खिलाफ राइवलरी खत्म करने के बाद रोमन रेंस और कोडी रोड्स का मुकाबला Royal Rumble 2025 में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए हो सकता है। इस दौरान दोनों सुपरस्टार्स अपनी योग्यता साबित करने के लिए उत्सुक होंगे।
मुकाबले में द रॉक वापसी कर रोमन रेंस की मदद कर सकते हैं। यहां से कोडी रोड्स और द ग्रेट वन के बीच राइवलरी की शुरूआत हो सकती है। दोनों के बीच WrestleMania 41 के बड़े मंच पर फिर वन-ऑन-वन मुकाबला देखने को मिल सकता है। इस प्लान के जरिए कोडी और रोमन की स्टोरी भी खत्म हो जाएगी।