3 मौजूदा सुपरस्टार्स जो WWE की ख़राब रणनीतियों का शिकार हुए

vince mcmahon

2) डैना ब्रूक

dana brooke

असल में डैना ब्रूक का रैसलिंग में आने का पहले कोई प्लान नहीं था मगर वो एक से अधिक प्रतिभाओं की धनी हैं, इसलिए वो रैसलिंग से भी खुद को दूर नहीं रख पाईं। उन्होंने 2013 में WWE की डेवलपमेंट ब्रांड NXT के साथ डील साइन की।

WWE में आने से पहले आपको बता दें कि वो जिम्नास्ट हुआ करती थीं, लेकिन लगातार चोटों से घिरे रहने के कारण उन्हें जिम्नास्टिक्स छोड़नी पड़ी। अन्य खास बात तो यह है कि वो IFBB(इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ बॉडीबिल्डिंग एंड फिटनेस) से मान्यता प्राप्त बॉडीबिल्डर रही हैं।

रैसलिंग में आने के बाद उन्हें कोई खास सफलता हासिल नहीं हुई, या फिर यूं कहे कि मौके ना मिलने के कारण उन्हें खुद को साबित करने का कभी अवसर ही नहीं मिला। फिलहाल उन्हें मैच तो मिल रहे हैं लेकिन वो टॉप पर पहुँचेंगी या नहीं, इस बात की कोई गारंटी नहीं है। गारंटी तब होगी जब उन्हें किसी अच्छी स्टोरीलाइन का हिस्सा बनाया जाएगा।