3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें अब नए कैरेक्टर की जरूरत है

WWE, Solo Sikoa, Jimmy Uso, Carmelo Hayes,
क्या सोलो सिकोआ का वापसी के बाद कैरेक्टर चेंज होगा? (Photo: WWE.com)

Stars Need Character Change: WWE में सुपरस्टार्स का समय-समय पर कैरेक्टर चेंज होता रहता है। कई बार स्टोरीलाइन को रोचक बनाने के लिए रेसलर को नया कैरेक्टर दिया जाता है। इसके अलावा सुपरस्टार्स को सफलता मिलना बंद होने के बाद भी उन्हें नया गिमिक दिया जाता है। पिछले साल की बात की जाए तो रोमन रेंस (Roman Reigns), केविन ओवेंस (Kevin Owens) जैसे स्टार्स के कैरेक्टर चेंज की काफी चर्चा की गई थी। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनके कैरेक्टर में अब बदलाव की जरूरत है।

Ad

3- WWE सुपरस्टार कार्मेलो हेज को नए कैरेक्टर की जरूरत है

Ad

कार्मेलो हेज NXT के टॉप सुपरस्टार्स में से एक हुआ करते थे। उम्मीद थी कि हेज मेन रोस्टर में आने के बाद अपनी छाप छोड़ते हुए रेसलिंग करियर को अलग लेवल पर लेकर जाएंगे। हालांकि, कार्मेलो अभी तक अपने मेन रोस्टर रन के दौरान कुछ खास नहीं कर पाए हैं और उन्हें अधिकतर मैचों में हार का सामना करना पड़ता है।

कार्मेलो हेज अभी तक फैंस को भी ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाए हैं। यही कारण है कि कार्मेलो की बुकिंग में बदलाव की जरूरत है। इस बात में कोई शक नहीं है कि हेज टैलेंटेड सुपरस्टार हैं। अगर कार्मेलो हेज को नया कैरेक्टर दिया जाता है तो संभव है कि उन्हें बड़ी सफलता मिल सकती है।

2- क्या जिमी उसो WWE में अपने भाई की तरह सफलता हासिल कर पाएंगे?

Ad

जे उसो का WWE में कद काफी बढ़ चुका है और वो 2025 के Royal Rumble विजेता हैं। जे को इस साल अपने करियर में पहली बार WrestleMania के मेन इवेंट में वर्ल्ड टाइटल मैच लड़ने का मौका मिलने वाला है और संभव है कि वो नए चैंपियन भी बन सकते हैं। मेन इवेंट जे की तरह ही उनके भाई जिमी उसो ने भी बड़ा सिंगल्स स्टार बनने की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं।

जिमी ने SmackDown के आखिरी एपिसोड में महीनों बाद पहला सिंगल्स मैच भी जीता था। हालांकि, उसो मौजूदा कैरेक्टर में शायद सिंगल्स स्टार के रूप में बड़ी सफलता हासिल नहीं कर पाएंगे। यही कारण है कि जिमी उसो को ऐसा कैरेक्टर देना चाहिए जिससे वो फैंस से बेहतर तरीके से कनेक्ट कर पाए और यह चीज उन्हें भी जे उसो की तरह काफी लोकप्रिय बना सकती है।

1- सोलो सिकोआ को अब WWE में पुरानी बातें भूलकर आगे बढ़ना होगा

Ad

सोलो सिकोआ के रोमन रेंस के हाथों उला फाला गंवाने की वजह से उनसे उनका 'ट्राइबल चीफ' कैरेक्टर छिन चुका है। देखा जाए तो बिना उला फाला के सोलो का ट्राइबल चीफ के रूप में व्यवहार करना जारी रखना सही नहीं रहेगा। यही कारण है कि अब WWE द्वारा सिकोआ को नया कैरेक्टर दिए जाने की जरूरत है।

मौजूदा समय में कंपनी के पास नए ब्लडलाइन द्वारा सोलो सिकोआ को धोखा दिलाकर उनका बेबीफेस टर्न कराने का ऑप्शन भी आ चुका है। देखा जाए तो फिलहाल सोलो काफी वक्त से WWE से गायब चल रहे हैं। अब देखना रोचक होगा कि सिकोआ की टीवी पर नए कैरेक्टर में वापसी कराई जाती है या नहीं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications