Jacob Fatu Streak: जेकब फाटू को WWE में डेब्यू किए हुए अभी एक साल भी नहीं हुआ है। हालांकि, जेकब ने इस रेसलिंग कंपनी में अपनी खास पहचान बना ली है। फाटू को WWE द्वारा काफी स्ट्रॉन्ग भी दिखाया जा रहा है। यही नहीं, समोअन वेयरवुल्फ को डेब्यू के बाद से ही अभी तक कोई भी सुपरस्टार पिन नहीं कर पाया है। नए ब्लडलाइन मेंबर की स्ट्रीक खत्म करने के लिए कई दावेदार मौजूद हैं और 2025 में किसी सुपरस्टार को उन्हें पिन करने में कामयाबी मिल सकती है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनके हाथों जेकब फाटू के पिन ना होने का स्ट्रीक का अंत नहीं होना चाहिए।
3- WWE में जेकब फाटू की स्ट्रीक खत्म करने के लिए एलए नाइट शायद सही शख्स नहीं रहेंगे
एलए नाइट का पिछले कुछ समय से नए ब्लडलाइन के खिलाफ फिउड देखने को मिल रहा है। बता दें, एलए ने SmackDown के आखिरी एपिसोड में जेकब फाटू को एरीना से बाहर करके दरवाजा अंदर से बंद कर दिया था। इसके कुछ समय बाद जेकब-टामा टोंगा ने यूएस चैंपियनशिप मैच में दखल देकर नाइट पर अटैक किया था।
इसके बाद से ही जेकब फाटू और एलए नाइट के बीच सिंगल्स मैच होने की संभावना बढ़ चुकी है। इस बात में कोई शक नहीं है नाइट बेहतरीन सुपरस्टार हैं लेकिन वो फिलहाल एक मिड कार्ड रेसलर हैं। यही कारण है कि एलए के हाथों पिन होने पर जेकब को तगड़ा झटका लगेगा और उनके मॉन्स्टर होने की छवि पर असर पड़ेगा।
2- WWE में जे उसो vs जेकब फाटू मैच होने की संभावना बनी हुई है
जे उसो और जेकब फाटू असल जिंदगी में एक ही परिवार से ताल्लुक रखते हैं। असली और नए ब्लडलाइन के बीच जारी फिउड की वजह से ये दोनों एक-दूसरे के दुश्मन बने हुए हैं। देखा जाए तो WWE जे को बड़ा सिंगल्स स्टार बनाने की कोशिश कर रही है और उन्हें जल्द ही वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच भी मिलने वाला है।
बता दें, मेन इवेंट जे अतीत में रोमन रेंस को पिन करने का कारनामा कर चुके हैं। संभव है कि WWE जे उसो को सिंगल्स स्टार के रूप में बड़ा पुश देने के चक्कर में उनके हाथों जेकब फाटू के पिन ना होने की स्ट्रीक का अंत करा सकती है। हालांकि, मेन इवेंट जे इन-रिंग स्किल्स और ताकत के मामले में जेकब के सामने कही नहीं टिकते हैं इसलिए उनके हाथों फाटू को पिन कराना बिल्कुल सही नहीं रहेगा।
1- कोडी रोड्स WWE में जेकब फाटू की स्ट्रीक तोड़ने के बड़े दावेदारों में से एक हैं
कोडी रोड्स ही वो शख्स थे जिन्होंने मेन रोस्टर में सोलो सिकोआ के पिन ना होने की स्ट्रीक का अंत किया था। इसके अलावा कोडी एक लाइव इवेंट के दौरान सिंगल्स मैच में जेकब फाटू को भी पिन करने का कारनामा कर चुके हैं। यही कारण है कि WWE टीवी पर भी रोड्स के हाथों जेकब की स्ट्रीक टूटने की संभावना बनी हुई है।
हालांकि, कोडी रोड्स को पहले ही काफी स्ट्रॉन्ग दिखाया जा रहा है और उन्हें खुद को ताकतवर दिखाने के लिए फाटू को हराने की जरूरत नहीं है। इसकी जगह किसी ऐसे शख्स को जेकब फाटू की पिन ना होने की स्ट्रीक खत्म करने का मौका देना चाहिए जिसका स्टोरीलाइन के हिसाब से सेंस बनें। इस चीज के लिए रोमन रेंस शायद सबसे बेहतरीन विकल्प हैं।