#6 बिग शो
बिग शो की इस तस्वीर को देखकर ही पता चलता है कि वो अपने कॉलेज के दिनों में भी किस कद काठी के मालिक थे। वो अपने खर्चों को पूरा करने के लिए बाउंसर और बाउंटी हंटर (चोरों और क़ानून से भागे हुओं को पकड़ने) का काम करते थे। उनकी मुलाकात एक बार हल्क होगन से हुई और उनकी दुनिया ही बदल गई। इन्होंने अपने काम पर ध्यान दिया और धीरे धीरे रिंग और माइक पर उनका काम अच्छा हुआ। इसमें स्टोन कोल्ड का एक अहम योगदान है।
#5 फिन बैलर
अगर आप रिंग और एक्सपीरियंस की बात करें तो फिन का मुकाबला नहीं। वो हाई स्कूल के दौरान भी रैसलिंग के मुरीद थे। यही वजह है कि 18 साल की उम्र में वो यूके में NWA के लिए काम कर रहे थे। जब तक वो एक बड़ा नाम बने और लोगों ने उन्हें पहचानना शुरू किया, तब तक उनके पास 20 साल का अनुभव था। ये बात उन्हें अपने विरोधियों से अलग और बेहतर बनाती है।