Roadblock पे-पर-व्यू के टिकटों की बिक्री में कमी आई ?

WWE के लिए इस साल रॉ और स्मैकडाउन ब्रैंड के पीपीवी की टिकटों की बिक्री काफी बड़ी समस्य रही है। WWE इन शोज़ के लिए टिकटों को पूरी तरह बेचने में नाकाम साबित होती आई है। ये कारवा बैकलैश पीपीवी से शुरु हुआ, जो डैलस में हुए TLC पे-पर-व्यू के दौरान भी जारी रहा। अब ऐसी खबरें सामने आई है कि WWE रोडब्लॉक पीपीवी भी कुछ इसी तरह की समस्या से जूझ रहा है। रोडब्लॉक 18 दिसंबर को पिट्सबर्ग के PPG पेंट्स एरिना में होगा। Cageside Seats की रिपोर्ट के मुताबिक, WWE टिकटों की बिक्री बढ़ाने के लिए इंसैंटिव्स और डिस्काउंट दे रही है। WWE ने ऐसा TLC की टिकटों को लेकर भी किया था। टिकटों की कम सेल के अलावा WWE के लिए एक और चिंता की बात ये है कि हार्ड कैम के लिए कम से कम लोग आ जाएं। ताकि जब कैमरे के शॉट्स दिखें, तो एऱिना खाली नजर ना आए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो WWE हार्ड कैम के लिए लोगों को आगे बैठा देखी, ताकि आगे की सीटें खाली ना लगे और लाइव के दौरान एरिना में लोग दिखें। WWE ने यही टैक्निक 205 Live के शुरुआत 2 एपिसोड्स में आजमाई थी। 205 Live स्मैकडाउन के बाद आता है, स्मैकडाउन के खत्म होने के बाद काफी सारे दर्शक एरिना छोडकर चले गए थे। अभी तक रोडब्लॉक के लिए 7 मैचों का एलान किया गया है, जिसमें 1 मैच प्री शो के दौरान भी होगा। टिकटों की कम बिक्री का कारण हो सकता है कि शो में कम मैच हैं। क्योंकि साशा बैंक्स और शार्लेट के बीच होने वाले आयरन मैन मैच 30 मिनट का होगा। एंट्रैंस और वीडियो पैकेज को मिला दिया जाए, तो ये मैच 40 मिनट तक खिंच जाएगा।

Ad
youtube-cover
Ad
किकऑफ शो:

बिग कैस Vs रूसेव मेन कार्ड: केविन ओवंस Vs रोमन रेंस- यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच साशा बैंक्स Vs शार्लेट- 30 मिनट का आयरन मैन मैच रिच स्वॉन Vs टीजे पर्किंस Vs ब्रायन कैंड्रिक- क्रूजरवेट चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रैट मैच सैथ रॉलिंस Vs क्रिस जैरिको- सिंगल्स मैच सैमी जेन Vs ब्रॉन स्ट्रोमैन- 10 मिनट का सिंगल्स मैच न्यू डे Vs शेमस और सिजेरो (टैग टीम चैंपियनशिप मैच)

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications