हम WWE के साल के सबसे ग्रेंड इवेंट रेसलमेनिया के 33वें संस्करण से सिर्फ कुछ महीने दूर हैं। पे-पर-व्यू के लिए लोग इतनी दिलचस्पी दिखा रहे कि अगले दिन होने वाले रॉ के लिए टिकट बिक गए। रेसलमेनिया 33 में होने वाले इवेंट के परिणामों का गवाह फ्लोरिडा के ऑरलैंडो में स्थित एमवे एरेना बनेगा। फिगर फॉर ऑनलाइन के डेव मेल्टजर की रिपोर्ट के अनुसार 2 दिसंबर को लगभग 14,000 टिकट लोगों की बिक्री के लिए जारी किए गए थे जो पलक झपकते ही बिक गए। रेसलमेनिया के एपिसोड स्मैकडाउन लाइव के लिए अभी टिकट नही बिके लेकिन जल्द ही बेच दिए जाएंगे। तथ्य यह है कि अभी रेसलमेनिया 33 के लिए एक भी मैच अभी तय नही हैं लेकिन इस तरह की प्रतिक्रिया मिलना निश्चित रूप से अविश्वसनीय है। इस बीच वहां पर मैचों को लेकर अटकले लगाई जा रही हैं जो कि पे-पर-व्यू में हमें देखनें को मिलेगा। एक अफवाह यह भी उड़ी कि जॉन सीना और अंडरटेकर का मुकाबला हो सकता हैं, दोनो का साल 2003 में मुकाबला हुआ था। वेनजेंस 2003 के मैच का ये वीडियो आप नीचें देख सकते हैं। इस प्रतियोगिता को ‘द फिनोम’ की रिंग से रिटायरमेंट से पहले एक संभव विदाई के मैच के रूप में देखा जा रहा हैं। हाल ही में रेसलमेनिया 33 पर शेन मैकमैन और ट्रिपल एच के बीच एक मैच की बात की गई है। तथ्य यह है कि दोनो ही WWE के हितधारक हैं परदे पर शेन अपनी बहन और ट्रिपल एच की पत्नी स्टेफ़नी मैकमैहन के प्रतिद्वंदी हैं। शेन स्मैकडाउन लाइव के कमिश्नर हैं, ऐसे में इस मैच के पीछे की कहानी बनाना बिल्कुल भी मुश्किल नहीं होगा। शायद, एक मैच के लगभग होने का यकीन है जो एनबीए लैजेंड शकील ओ नील और बिग शो के बीच हो सकता हैं। कुछ समय से ये दोनो ब़ड़े लोग इसके बारें में बोल रहे थे, और इस साल के शुरुआत में इनके बीच मैच होने जा रहा था, इस बात की पुष्टि की गई थी। नीचे वीडियो में आप देख सकते है जब पिछली बार दोनों पुरुष रिंग में आमने-सामने थे।