इस हफ्ते की रॉ और स्मैकडाउन दोनों ही यूनाइडेट किंगडम से लाइव टेलिकास्ट होने वाली है। ये शो इस साल के सबसे बड़े शो साबित होने वाले है। इन एपिसोड से पहले ही WWE को अच्छी खबरें मिल गई है। WWE के जीतने फैंस यूएस में है, उससे कई ज्यादा संख्या में यूके में देखने को मिल रहे है। F4WOnline's के मुताबिक रॉ और स्मैकडाउन दोनों शो की टिकट्स सोल्ड आउट हो गई है। WWE सुपरस्टार्स अभी वैसे भी यूके के दौरे पर है, जहां पर फैंस द्वारा इस रैसलर्स को काफी पंसद किया गया है। अगले हफ्ते दोनों शो मैनचेस्टर एरिना, मैनटेस्टर, इंग्लैंड से टेलिकास्ट होने वाले है। इन शो से उम्मीद होगी कि रेटिंग्स काफी अच्छी आएगी। अधिकतर फैंस टिकट हासिल करने में कामयाब रहे जबकि कुछ फैंस इस मौके को कैश नहीं कर पाए। इस दौरे को लेकर यूके के फैंस का काफी जोश में दिख रहे हैं, मैनचेस्टर की 14000 टिकट सोल्ड आउट हो गई है। हालांकि रॉ और स्मैकडाउन का शो इस बार काफी बेहतर होने वाला है। आपको बता दे कि यूके लाइव इवेंट्स को काफी पंसद किया गया है। शील्ड में रोमन रेंस की जगह यूके में ट्रिपल एच ने ली। ट्रिपल एच की एंट्री से यूके के दर्शकों को काफी अच्छे मैच देखने को मिल गए। खैर, रॉ और स्मैकडाउन को पहले ही टेप्ड कर लिया जाएगा क्योंकि यूएस और यूके के समय में बड़ा फर्क है। मंडे नाइट रॉ में सर्वाइवर सीरीज के लिए बिल्ड अप देखने को मिलेगा, जबकि स्मैकडाउन में एजे स्टाइल्स और जिंदर महल का मुकाबला चैंपियनशिप के लिए होने वाला है।