Tiffany Stratton Breaks Silence: पिछले हफ्ते WWE SmackDown में शार्लेट फ्लेयर और टिफनी स्ट्रैटन (Tiffany Stratton) का इंटरव्यू सैगमेंट हुआ था। वहां पर दोनों काफी पर्सनल हो गए थे। कुछ ऐसी बातें हुईं जो चर्चा का विषय बन गईं। इसे लेकर काफी विवाद बना हुआ है। फ्लेयर के साथ विवादास्पद सैगमेंट को लेकर विमेंस चैंपियन टिफनी ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने फ्लेयर का भद्दा मजाक बनाया।
रिपोर्ट में खबर सामने आई थी कि शार्लेट फ्लेयर और टिफनी स्ट्रैटन प्रोमो के दौरान ऑफ-स्क्रिप्ट चले गए थे। दोनों ने एक-दूसरे पर निजी हमला किया। चैंपियन ने फ्लेयर द्वारा की गई शादियों के ऊपर टिप्पणी की। फ्लेयर ने दावा किया कि टिफनी के बॉयफ्रेंड लुडविग काइजर उन्हें मैसेज कर रहे हैं। दोनों की इन बातों को देखकर सभी चौंक गए थे। अब ऐसा लग रहा है कि आगे भी चीजें जारी रहेंगी।
Babyfaces पॉडकास्ट पर टिफनी स्ट्रैटन ने ब्लू ब्रांड में हुए प्रोमो सैगमेंट को लेकर बात की। उन्होंने कहा,
मुझे नहीं लगता कि चैंपियन के रूप में नया होने के नाते फ्लेयर ने अपने सामने मेरे खड़े होने की उम्मीद की थी। उन्हें लगता था कि मैं बैकस्टेज बस उनके लिए तालियां बजाऊंगी। मुझे लगता है कि ये लाइव टीवी है और स्टेक्स बहुत ऊंचे हैं। हम WrestleMania में जा रहे हैं। मेरे पास टाइटल और मैं इसे रिटेन करना चाहती हूं। इसके लिए मैं कुछ भी करने को तैयार हूं। लोग भी हमारा मैच देखना चाहते हैं। मुझे लगता है कि शार्लेट और मैंने अभी तक अच्छा काम किया है। मैं अभी तक के सबसे बड़े विमेंस मैच के लिए तैयार हूं। मैं लड़ाई के लिए तैयार हूं।
क्या WWE WrestleMania 41 में टाइटल रिटेन कर पाएंगी टिफनी स्ट्रैटन?
WWE WrestleMania 41 में टिफनी स्ट्रैटन को शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ अपनी विमेंस चैंपियनशिप डिफेंड करनी है। इन दोनों के बीच ड्रीम मैच का इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे हैं। फ्लेयर ने इस साल विमेंस रॉयल रंबल मैच जीतने के बाद मेनिया में अपने प्रतिद्वंदी के रूप में टिफनी को चुना। मुकाबला जोरदार होने की उम्मीद है। टिफनी को कड़ी चुनौती मिलने वाली है। फ्लेयर के पास बहुत अनुभव है और उन्हें हरा पाना आसान काम नहीं है।