एलेक्सा ब्लिस जब से स्मैकडाउन और रॉ विमेंस चैंपियन बनने वाली पहली विमेन बनीं हैं, उसके बाद से ही वो कंपनी की एंबैसडर भी बन गई हैं। इसके अलावा विमेंस डिवीजन भी कई टॉपिक पर इंटरव्यू भी दें चुकी हैं। हाल ही में एलेक्सा ब्लिस का इंटरव्यू लिया ग्रेट डे हाउसटन ने और उसमें उन्होंने अपनी बेल्ट के बारे में काफी दिलचस्प बात भी बताई। पूर्व स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस ने अपने टाइटल को रैसलमेनिया 33 में नेओमी के खिलाफ ड्रॉप कर दिया था। उसके बाद हुए सुपरस्टार शेकअप के दौरान उन्हें रॉ में ड्राफ्ट किया गया और पेबैक पीपीवी में उन्होंने बेली के खिलाफ रॉ विमेंस चैंपियनशिप को अपने नाम किया था। उसके बाद से ही वो चैंपियन बनीं हुई हैं और अगले हफ्ते साशा बैंक्स का मैच बेली के साथ होगा और जो भी उस मैच को जीतेगा वो ब्लिस का सामना समरस्लैम में करेंगी। एलेक्सा ब्लिस औऱ उनकी चैंपियनशिप के बारे में काफी दिलचस्प बात सामने आई है, फैंस जिसे नीचे देख सकते हैं :
एलेक्सा ब्लिस ने उस शो के दौरान कहा, " यह रॉ विमेंस चैंपियनशिप है। इस बेल्ट को मेरे हिसाब से छोटा किया गया, क्योंकि शुरुआत में मेरे लिए काफी बड़ी थी। कंपनी को मेरा साइज लेना पड़ा था, ताकि वो बेल्ट को मेरे साइज के हिसाब से बना सके। इसलिए मैं फाइव फीट ऑफ फ्यूरी हूं।" उस इंटरव्यू का माहौल इस तरह मजाकिया हो गया कि प्रेजैंटर ने एलेक्सा से पूछी कि पहले वाला टाइटल उन्हें स्कर्ट की तरह आता था? हालांकि एलेक्सा ने इसे सही सेंस में लिया और समझदारी वाला जवाब दिया। अगले हफ्ते NXT की कट्टर दुश्मन साशा बैंक्स और बेली के बीच रॉ विमेंस चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर के लिए मैच होगा और उसके विजेता को समरस्लैम का टिकट मिलेगा। समर के सबसे बड़े शो में एलेक्सा ब्लिस का टाइटल रेन खत्म हो जाएगा, ऐसा मुश्किल ही नजर आता है, क्योंकि रॉ विमेंस चैंपियन के तौर पर ब्लिस ने शानदार काम किया है।