इस बात की पूरी उम्मीद की जा सकती है कि द रिवाइवल टैग टीम टाइटल के साथ रैसलमेनिया नहीं जाने वाले हैं क्योंकि मंडे नाइट रॉ में टैग टीम टाइटल के लिए रिकोशे और एलिस्टर ब्लैक को एक और मौका दिया गया है। WWE ने घोषणा की है कि पूर्व NXT सुपरस्टार्स की जोड़ी, जो फिलहाल रॉ और स्मैकडाउन में परफॉर्म कर रही है, को इस हफ्ते एक बार फिर टैग टीम टाइटल जीतने का मौका दिया जाएगा।
पिछले हफ्ते रिकोशे और ब्लैक ने द रिवाइवल पर शानदार जीत हासिल की, जिससे शायद मैनेजमेंट काफी ज़्यादा प्रभावित हुआ है। उन्हें एक बार फिर से टैग टाइटल को जीतने का मौका दिया गया है, लेकिन रैसलमेनिया के काफी पास होने के कारण यह मुकाबला केवल सबसे बड़े शो के लिए एक शानदार मुकाबले का बिल्ड-अप लग रहा है।
WWE ने अपनी वेबसाइट पर मैच की घोषणा करते हुए कहा, "रैसलमेनिया के बेहद करीब होने के बावजूद रिकोशे और ब्लैक को रॉ टैग टीम टाइटल जीतने के लिए एक और मौका दिया गया है। पिछली बार जब द रिवाइवल ने ब्लैक और रिकोशे से टाइटल मुकाबला लड़ा था, तब चैड गेबल और बॉबी रूड ने मुकाबले में खलल डाला था और NXT जोड़ी को डिस्क्वालीफेशन से जीत तो मिल गई, लेकिन उन्हें टाइटल नहीं मिला था। यह मौका इसलिए दिया जा रहा है ताकि दोनों ही साबित कर सकें कि उनमें बेहतर कौन है।
रैसलमेनिया में नो होल्ड्स बार्ड मुकाबले में ट्रिपल एच से मुकाबले के साथ रिंग में वापसी करने से छह दिन पहले बतिस्ता रॉ मेें वापस आएंगे और वह ट्रिपल एच की बातों का जवाब देंगे। यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि बतिस्ता रॉ में वापस आकर ट्रिपल एच को क्या जवाब देते हैं और इसका उनके रैसलमेनिया मुकाबले पर क्या असर पड़ने वाला है। द एनिमल इस मैच को लेकर किसी शर्त का एलान भी कर सकते हैं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं