आज की स्मैकडाउन में कई बेहतरीन घटनाएँ हुई, और कहा जा सकता है की रॉ के जवाब में इस बार की स्मैकडाउन थोड़ी अच्छी थी। कुछ ऐसे पल थे जो लोगों को शॉक कर गए। सबसे पहले तो रैंडी ऑर्टन और केन की कहानी एक ऐसे मोड़ पर चली गई है जो किसी ने इमेजिन नहीं की थी। आज रैंडी ने अपने पार्टनर केन को धोखा देकर RKO दी और ब्रे वायट मदद की। आज केन और ब्रे का मैच चल रहा था तभी वहाँ ल्यूक हार्पर आ गए, ये एक नो डिसक्वालिफ़िकेशन मैच था, और इसलिए ल्यूक ने केन की पिटाई कर दी, इसके बाद रैंडी रिंग में आए, और उन्होने केन को बचाने की बजाय बिग रैड मशीन को RKO दे दी। किसी को समझ नहीं आया की क्या हुआ। बैकस्टेज जब उनसे पूछा गया की उन्होने ऐसा क्यों किया तो वाइपर ने कहा,"जब उन्हे हरा नहीं पाओ तो तुम उन्हे जॉइन कर लो।" तो क्या अब रैंडी ने वायट फॅमिली को जॉइन कर लिया है, या अभी इस कहानी में भी कोई ट्विस्ट है। खैर ये आज का मेन इवैंट नहीं था। आज के मेन इवैंट में एजे स्टाइल्स का सामना डीन एम्ब्रोज़ से हुआ। डीन एम्ब्रोज़ को वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर बनने के लिए ये मैच जीतना था, लेकिन जेम्स एल्सवर्थ की वजह से डीन ये मैच हार गए।
इस इवैंट के बाद स्मैकडाउन ऑफ एयर हो गई, और टीवी दर्शकों के लिए स्मैकडाउन का अंत हुआ। पर अरेना में बैठे लोगों के लिए WWE ने एक बेहतरीन मैच तैयार किया हुआ था। इस मैच में इंटरकॉन्टिनेन्टल चैम्पियन डॉल्फ ज़िगलर का सामना द मिज़ से हुआ, और लोगों के अनुसार ये लड़ाई काफी अच्छी रही। ये एक चैंपियनशिप लड़ाई थी, और इस लड़ाई में डॉल्फ अपना टाइटल बचाने में सफल हुए। अरेना में बैठे लोगों के अनुसार ये मैच किसी पे पर व्यू के लेवल का मुक़ाबला था।