मंडे नाइट रॉ इस बात का एलान हुआ कि WWE सुपरस्टार और मौजूदा क्रूजरवेट चैंपियन नेविल ग्रेट बॉल्स अॉफ फायर पीपीवी में अपने टाइटल को डिफेंड करेंगे। हालांकि पीपीवी में किसके खिलाफ डिफेंड करेंगे यह बात अभी तय नहीं है, लेकिन उनके अगले विरोधी जापानी सुपरस्टार अकीरा तोजावा से हागा। ग्रेट बॉल्स अॉफ फायर रॉ का एक्सक्लूसिव पीपीवी होगा, जोकि 9 जुलाई 2017 को लाइव आएगा। पीपीवी के लिए अब तक सिर्फ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए बॉक लैसनर और समोआ जो के मैच का एलान हुआ है। नेविल ने हाल में 205 लाइव के एपिसोड में टीजेपी के खिलाफ अपने टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड किया। उससे पहले नेविल ने एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में अॉस्टिन एरीज को सबमिशन के जरिए हराया था। इस हफ्ते रॉ में एलान हुआ कि नेविल को ग्रेट बॉल्स अॉफ फायर में अपने टाइटल को डिफेंड करना होगा। हालांकि उनके विरोधी का नाम अब तक सामने नहीं आया है और रिपोर्ट को सही माने तो अकीरा तोजावा को इस बार टाइटल के लिए मौका मिल सकता है। जापानी सुपरस्टार अकीरा तोजावा डैब्यू के साथ ही ब्रायन केंड्रिक के साथ कहानी में हैे और उनके लिए यह सही मौका है कि उन्हें चैंपियनशिप के लिए मौका दिया जाए। हालांकि टीजेपी और अॉस्टिन एरीज के नाम को भी सिरे से खारिज नहीं किया जा सकता। तोजावा अब तक नेविल के साथ कहानी में नहीं आए हैं, तो अगर इनका फेस अॉफ होता है, तो WWE को इसके ऊपर ध्यान देना चाहिए। नेविल की फिउड अॉस्टिन एरीज के साथ खत्म नज़र आ रही है और टीजेपी के साथ मैच अभी के लिए मुश्किल ही नज़र आ रहा है। आने वाले समय में 205 लाइव में या फिर रॉ में नंबर 1 कंटेंडर के लिए मैच देखने को मिल सकता है। कल होने वाले 205 लाइव में चीजे़ काफी हद तक साफ हो सकती है।