WWE ने इस बात का ऐलान किया कि इस हफ्ते मंडे नाइट रॉ में शेमस और सिजेरो रॉ टैग टीम चैंपियनशिप को हार्डी बॉयज के खिलाफ डिफ़ेंड करेंगे। द हार्डी बॉयज रॉ टैग टीम चैंपियनशिप को रॉ के एक्सक्लूसिव पीपीवी एक्सट्रीम रूल्स में शेमस और सिजेरो के खिलाफ हार गए थे। इन दोनों टीमों के बीच मैच स्टील केज के अंदर 15 मिनट तक चला, जिसमें सिजेरो और शेमस की जीत हुई। मैट और जैफ हार्डी ने एक्सट्रीम रूल्स के बाद वाली रॉ में हिस्सा नहीं लिया था, जिसके बाद शेमस ने निशाना साधते हुए कहा, " हार्डी बॉयज इस समय घर पर बैठकर अपनी चोट पर मरहम लगा रहे हैं और जैफ अपना टूटा हुआ दाँत ठीक कर रहे हैं और अपने रीमैच के बारे में सोच रहे होंगे।" चैंपियनशिप मैचों के लिए WWE की शर्तों के मुताबिक अगर डिफ़ेंडिंग चैम्पियंस अपना टाइटल हारते हैं, तो उनके पास रीमैच का क्लोज होता है, जिसे वो नए चैम्पियन के खिलाफ इस्तेमाल कर सकते हैं। द हार्डी बॉयज 5 जून को हुए रॉ के एपिसोड से नदारद रहे थे और वो इस हफ्ते रॉ में अपन रीमैच क्लोज का इस्तेमाल करते हुए रॉ टैग टीम चैंपियनशिप को अपने नाम करना चाहेंगे। एक्सट्रीम रूल्स में उनका मैच स्टील केज के अंदर हुआ था, लेकिन इस हफ़्ते के लिए कोई भी नई शर्तों का एलान नहीं हुआ है और इस बार इनका मैच एक आम टैग टीम चैंपियनशिप मैच होगा। हार्डी बॉयज और रॉ टैग टीम चैम्पियन शेमस और सिजेरो का मैच 12 जून को मंडे नाइट रॉ के एपिसोड में होगा, जोकि लॉस एंजेलिस से लाइव आएगा। रीमैच क्लोज का इस्तेमाल पूर्व चैम्पियन अपने टाइटल को वापस लाने के लिए करते हैं, लेकिन उन्हें कभी भी इसका फायदा नहीं होता। पीपीवी में हारने के बाद कुछ हफ्तों तक ऐसी कहानी को आगे ले जाया जाता है। हार्डी बॉयज का चैम्पियन के रूप में सफर अच्छा था और उनसे इतनी जल्दी टाइटल को नहीं छीना जाना चाहिए था।