आज हुई स्मैकडाउन लाइव के दौरान रिंग में एजे स्टाइल्स आए। चौंकाने वाली बात थी कि एजे स्टाइल्स ने जॉन सीना का आर्मबैंड पहना हुआ था, जिसे वो समरस्लैम मैच में हार के बाद छोड़ गए थे। एजे स्टाइल्स ने कहा कि इस उन पर ज्यादा अच्छा लगता है। फिर स्टाइल्स ने फैंस को संबोधित करते हुए जॉन सीना के बारे में बोलने लगे।
इसी दौरान एजे स्टाइल्स ने कहा कि वो उन्होंने जॉन सीना को हराया है और वो WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटैंडर होने चाहिए। इसके बाद डॉल्फ जिगलर गुस्से में तिलमिलाते हुए बाहर आए, लेकिन रैफरियों ने उन्हें रोक लिया। तभी बैकस्टेज से जनरल मैनेजर डैनियल ब्रायन बाहर आए और दोनों को शांत रहने के लिए कहा।
डैनियल ब्रायन ने कहा कि एजे स्टाइल्स नंबर 1 कंटैंडर बनना डिजर्व करते हैं क्योंकि उन्होंने जॉन सीना को हराया है, लेकिन ये भी कहा कि डॉल्फ जिगलर समरस्लैम में हारने के बाद भी इसके लायक है। ब्रायन ने एलान किया है कि आज स्मैकडाउन के मेन इवेंट में नंबर 1 कंटैंडर के लिए एजे स्टाइल्स और डॉल्फ जिगलर का सामना होगा। अगर जिगलर आज जीत गए तो बैकलैश पीपीवी में वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच को ट्रिपल थ्रैट मैच में तब्दील कर दिया जाएगा।
उसके बाद स्मैकडाउन लाइव के मेन इवेंट में
एजे स्टाइल्स ने डॉल्फ जिगलर को हराया। दोनों ही स्टार्स के बीच एक अच्छा मुकाबला देखने को मिला। इस मैच के दौरान डीन एम्ब्रोज कमेंट्री टीम के साथ मौजूद थे। एजे स्टाइल्स ने स्टाइल्स क्लैश के जरिए जीत हासिल की और WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटैंडर बने।
WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए एजे स्टाइल्स औऱ डीन एम्ब्रोज का सामना अब 11 सितंबर को वर्जीनिया में होने वाले बैकलैश पीपीवी में होगा। बैकलैश स्मैकडाउन लाइव का पहला पीपीवी होगा।
डीन एम्ब्रोज पर अपना खिताब बचाने का दबाव होगा, जबकि एजे स्टाइल्स पहली बार WWE चैंपियन बनने का सपना देख रहे होंगे। सोमवार को हुए समरस्लैम में डीन एम्ब्रोज ने डॉल्फ जिगलर को हराकर अपना खिताब बरकरार रखा था, जबकि एजे स्टाइल्स ने एक शानदार मैच में जॉन सीना को मात दी थी।
Published 24 Aug 2016, 12:52 IST