WWE रॉ का तीसरा और अगला पे-पर-व्यू रोडब्लॉक होगा। ये 18 दिसंबर को पिट्सबर्ग के PPG पेंट्स एरिना में होगा। आज हुए मंडे नाइट रॉ में रोडब्लॉक में होने वाले यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच का एलान कर दिया है। यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैंपियन केविन ओवंस का सामना यूएस चैंपियन रोमन रेंस के साथ होगा। रोमन रेंस, केविन ओवंस को हराकर यूनिवर्सल टाइटल के नंबर 1 कंटैंडर बने। नाइट रॉ की शुरुआत क्रिस जैरिको के टॉक शो हाइलाइट रील के साथ हुई। क्रिस जैरिको और सैथ रॉलिंस बातें कर रहे थे कि तभी रोमन रेंस ने आकर दोनों की खूब बुरा-भला सुनाया। रोमन रेंस ने केविन ओवंस को कहा है, केविन यूनिवर्सल चैंपियन हैं, ये सबसे बड़ा मजाक है। उसके बाद रोमन रेंस ने केविन ओवंस को मैच लड़ने के लिए चुनौती दी और कहा कि अगर वो आज मैच जीत गए तो उन्हें रोडब्लॉक में चैंपियनशिप जीतने का मौका मिलना चाहिए। केविन ओवंस ने रोमन रेंस का चैलेंज स्वीकार किया, जिसे बाद में मिक फोली ने मंजूरी दे दी। शो के दौरान दोनों स्टार्स के बीच एक अच्छा मैच हुआ, जिसमें रोमन रेंस को जीत मिली। रोमन ने केविन ओवंस को स्पीयर देकर मैच अपना नाम किया और वो यूनिवर्सल टाइटल के नंबर 1 कंटैंडर बन गए। क्लैश ऑफ द चैंपियन और हैल इन ए सैल के बाद रॉ की तीसरा पीपीवी रोडब्लॉक होगा। जोकि 18 दिसंबर को होगा और अभी उसके लिए 19 दिन बाकी है। आने वाले रॉ के एपिसोड्स में रोडब्लॉक के बाकी मैचों का एलान कर दिया जाएगा, जबकि चैंपियनशिप मैच को लेकर बिल्ड अप देखने को मिल सकता है।