WWE के यू ट्यूब चैनल पर फास्टलेन पे-पर-व्यू के बाद एलान किया गया कि मंडे नाइट रॉ में क्रूजरवेट चैंपियनशिप मैच होगा। फास्टलेन में क्रूजरवेट चैंपियन नेविल ने अपना खिताब जैक ग्लैहर के खिलाफ आसानी से बचा लिया और जीत दर्ज की। पूर्व क्रूजरवेट चैंपियन रिच स्वान ने अपना खिताब नेविल के खिलाफ रॉयल रंबल में गंवा दिया था। जिसके बाद रिच स्वान ने लाइव इवेंट में काम किया और उन्हें रीमैच नहीं मिल पाया था लेकिन अब उन्हें रीमैच मिल गया है। रॉयल रंबल में हुए मैच के दौरान रिच स्वान को चोट लगी थी जिसके बाद उन्हें कुछ हफ्तों के लिए रिंग से बाहर रहना पड़ा। वहीं स्वान के बाहर होने के बाद जैक ने नेविल को चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया हालांकि जैक खिताब को जीत नहीं पाए।
अब रिच स्वान ठीक हो गए है जिसके बाद उन्होंने किंग ऑफ क्रूजरवेट नेविल को चैलेंज किया है कि वो उन्हें हरा देंगे और फिर से खिताब को हासिल कर लेंगे। स्वान ने साफ किया कि उन्हें रीमैच चाहिए जो उन्हें मंडे नाइट रॉ में मिल भी गया। वहीं अब नेविल अपना खिताब मंडे नाइट रॉ रिच स्वान के खिलाफ डिफेंड करेंगे। अब क्रूजरवेट में स्वान को नेविल को चित करने की कोशिश में होंगे , वहीं फास्टलेन में दिखाया गया है कि ऑस्टिन एरिस भी अब जल्द वापसी करने वाले है ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि नेविल रीमैच में जीत दर्ज करे और कंपनी ऑस्टिन एरिस को नेविल के खिलाफ क्रूजरवेट चैंपियनशिप के लिए उतारे। यानी फास्टलेन के बाद भी रॉ में क्रूजरवेट के लिए घमासान देखने को मिलेगा। अब क्रूजरवेट डिवीन में आने वाले वक्त में काफी ट्विस्ट देखने को मिलेंगे ऐसे में नेविल ही चैंपियन बने रहते है या फिर क्रूजरवेट को कोई नया चैंपियन मिलने वाला है। हालांकि जिस तरह का तेवर नेविल ने चैंपियन बनने के बाद दिखाया है वो काबिले तारीफ है उसे देखकर लगता है कि नेविल ही कुछ समय तक चैंपियन बने रहेंगे।