टाइटल ब्रांड के मालिक और वर्तमान में WWE सुपरस्टार टाइटल ओ' नील ने घोषणा करते हुए करते हुए कहा कि रॉ के अगले संस्करण पर एक बहुत ही खास गेस्ट आने वाले हैं। टाइटस ने ट्वीट करते हुए स्पेशल गेस्ट के नाम का भी खुलासा कर दिया, वह खास गेस्ट कोई और नहीं बल्कि सेलिब्रिटी शेफ एंथनी बोर्डेन हैं। आप नीचे टाइटस द्वारा किए गए ट्वीट को देख सकते हैं। Looking forward to having my friend @Bourdain as my #TitusWorldWide Guest at the @barclayscenter Monday for @WWE#Raw? — Titus O'Neil (@TitusONeilWWE) August 18, 2017 आपको बता दें कि सेलिब्रिटी शेफ एंथनी बोर्डेन को CNN पर शो एंथनी बोर्डेन: पार्ट्स अननोन के लिए जाना जाता है, जहां वह पूरी दुनिया की यात्रा करते हैं और अलग-अलग स्वाद का अनुभव लेते हैं। इस समय का शो का 9वां सीजन चल रहा है। इसके अलावा यह शो 2013 में पहली बार ऑन एअर होने के बाद से 11 बार नॉमिनेशन के साथ 5 एमी अवार्ड्स जीत चुका है। टाइटस ब्रांड वर्ल्डवाइड खुद को एक यूनिट के रुप में पेश करता है जो पूरे विश्व की बड़ी हस्तियों के साथ जुड़ा हुआ है, और इसी कड़ी में एंथनी बोर्डेन को एक बिग इवेंट पर एक गेस्ट के रुप में आमंत्रित किया गया है, जिन्हें हम समरस्लैम के बाद होने वाले रॉ पर देख सकते हैं, और ऐसा लगता है कि WWE इसे एक स्पेशल शो बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहता है। ऐसी संभावना है कि इस शो में जॉन सीना भी शामिल हो सकते हैं, हालांकि हमें इसकी जानकारी नहीं है कि बोर्डेन का इस विशेष सेगमेंट में आने का क्या उद्देश्य है। फिलहाल अभी के लिए टाइटस ओ'नील के क्लाइंट अकीरा तोजावा ब्रुकलिन में होने वाले समरस्लैम पर नेविल के खिलाफ अपनी क्रूज़वेट चैंपियनशिप के खिताब का बचाव करते नज़र आएंगे। पिछली बार जब इस शो पर जब सेलिब्रिटी के साथ बॉल फैमली आई थी तब यह शो अच्छी तरह से नहीं चल पाया था, हम उम्मीद करते है कि यह पहले से ज्यादा सफल हो। लेखक: रिजु दासगुप्ता, अनुवादक अंकित कुमार