टाइटस वर्ल्डवाइड टीम के मेन सदस्य टाइटस ओ नील WWE में अपनी अजीबीगरीब हरकतों और बेकार प्रोमो करने के लिए जाने जाते हैं। सऊदी अरब के जेद्दाह में टाइटस ओ नील ने ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल मैच में हिस्सा लिया। मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि पूरे रैसलिंग जगत का ध्यान उन्हीं पर चला गया। टाइटस ओ नील ने रम्बल मैच में 39वें नंबर पर एंट्री की। जब वो भागते हुए रैम्प से रिंग की तरफ आ रहे थे कि फ्लोर पर लगी मैट की वजह से वो गिर गए और सीधे रिंग के नीचे जा घुसे। भागकर आने की वजह से टाइटस पूरी तरह से रिंग के नीचे जा गिरे। कमेंट्री कर रहे कोरी ग्रेव्स और माइकल कोल तो उसके बाद अपनी हंसी ही नहीं रोक पाए। WWE ने रम्बल मैच के दौरान कई बार रिप्ले में दिखाया कि टाइटस के साथ कैसे ये हादसा हुआ।
जिसने भी टाइटस को इस तरह से गिरते हुए देखा वो अपनी हंसी पर काबू नहीं रख पाया। रैसलिंग जगत से लेकर WWE यूनिवर्स सभी उनका मजाक उड़ाने लगे। आलम ये है कि टाइटस के नाम पर अब Memes (मीम्स) बनने भी शुरु हो गए हैं। टाइटस ने रम्बल मैच में आकर 4 मिनट 42 सेकेंड का समय बिताया और वो किसी को भी एलिमिनेट नहीं कर पाए। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने टाइटस को एलिमिनेट किया। टाइटस ओ नील को लेकर किए गए कुछ मजेदार ट्वीट्स आप नीचे देख सकते हैं:
(कोरी ग्रेव्स इस घटना के दौरान बुरी तरह से हंस रहे थे। मैंने WWE में इससे अच्छा पल नहीं देखा)