टाइटस वर्ल्डवाइड टीम के मेन सदस्य टाइटस ओ नील WWE में अपनी अजीबीगरीब हरकतों और बेकार प्रोमो करने के लिए जाने जाते हैं। सऊदी अरब के जेद्दाह में टाइटस ओ नील ने ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल मैच में हिस्सा लिया। मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि पूरे रैसलिंग जगत का ध्यान उन्हीं पर चला गया। टाइटस ओ नील ने रम्बल मैच में 39वें नंबर पर एंट्री की। जब वो भागते हुए रैम्प से रिंग की तरफ आ रहे थे कि फ्लोर पर लगी मैट की वजह से वो गिर गए और सीधे रिंग के नीचे जा घुसे। भागकर आने की वजह से टाइटस पूरी तरह से रिंग के नीचे जा गिरे। कमेंट्री कर रहे कोरी ग्रेव्स और माइकल कोल तो उसके बाद अपनी हंसी ही नहीं रोक पाए। WWE ने रम्बल मैच के दौरान कई बार रिप्ले में दिखाया कि टाइटस के साथ कैसे ये हादसा हुआ। Titus O’Neil ??? #WWEGRR CRYING! pic.twitter.com/nU4kURG190 — Samantha Quek (@SamanthaQuek) April 27, 2018 जिसने भी टाइटस को इस तरह से गिरते हुए देखा वो अपनी हंसी पर काबू नहीं रख पाया। रैसलिंग जगत से लेकर WWE यूनिवर्स सभी उनका मजाक उड़ाने लगे। आलम ये है कि टाइटस के नाम पर अब Memes (मीम्स) बनने भी शुरु हो गए हैं। टाइटस ने रम्बल मैच में आकर 4 मिनट 42 सेकेंड का समय बिताया और वो किसी को भी एलिमिनेट नहीं कर पाए। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने टाइटस को एलिमिनेट किया। टाइटस ओ नील को लेकर किए गए कुछ मजेदार ट्वीट्स आप नीचे देख सकते हैं: The greatest moment in the history of @WWE #TitusONeil #WWEGRR #greatestroyalrumble #TitusWorldwide pic.twitter.com/HbTt07ZZd1 — Pro Wrestling/MMA ? (@ProWrestlingWW) April 27, 2018 I absolute love that @MichaelCole and @ByronSaxton are trying thier best to be as professional as they can be and that @WWEGraves Is laughing his head off ???, funniest thing I've ever seen in wwe #TitusONeil #worldwide ??? https://t.co/9who81ezNz — ☘ power ☘ (@Bigdeano88) April 27, 2018 (कोरी ग्रेव्स इस घटना के दौरान बुरी तरह से हंस रहे थे। मैंने WWE में इससे अच्छा पल नहीं देखा) #TitusONeil legit fell under the ring. I’m crying for real ?? #WWEGRR pic.twitter.com/cEcyT9TrYR — Envision Wrestling (@enviwrestling) April 27, 2018 Me sliding into John Cena's DM after he broke up with Nikki Bella #WWEGGR #TitusOneil pic.twitter.com/MkH34ki1a8 — Vindictive (@TheVindictive) April 27, 2018 Move of the day!!! #WWESaudiArabia #WWEGRR #TitusWorldWide #TitusOneil ??? #WWENetwork pic.twitter.com/KGeugTcKpJ — Ceddy Holiness (@Ceddyced712) April 27, 2018