"लोगों को लगता है कि मैं रिटायर हो गया हूँ लेकिन ऐसा नहीं है" WWE दिग्गज ने अपने इन-रिंग करियर को लेकर दिया बड़ा बयान

WWE दिग्गज ने बताया कि अभी वो रिटायर नहीं हुए हैं
WWE दिग्गज ने बताया कि अभी वो रिटायर नहीं हुए हैं

WWE सुपरस्टार टाइटस ओ'नील (Titus O'Neil) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी चोट के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि वो इसी कारण WWE के एक्शन से दूर हैं और अभी वो सर्जरी के बाद ठीक होने का प्रयास कर रहे हैं। टैम्पा बे के 95.3 WDAE FM के साथ बात करते हुए ओ'नील ने कई विषयों पर चर्चा की और अपनी राय दी।

WWE दिग्गज टाइटस ओ'नील ने अपनी चोट और रिटायरमेंट की अफवाहों को लेकर दिया बड़ा बयान

पूर्व चैंपियन ने बताया कि वो घुटनों की सर्जरी के बाद ठीक होने का प्रयास कर रहे हैं। टाइटस ने अपना अंतिम मैच काफी महीनों पहले लड़ा था और इसी वजह से कई लोगों को लगता था कि वो रिटायर हो गए हैं लेकिन उन्होंने यह भी साफ किया कि अभी उन्होंने सन्यास नहीं लिया है। 2009 में उनका WWE में डेब्यू हुआ था।

वो एक प्रोफेशनल फुटबॉल प्लेयर थे और फिर उन्होंने NXT में कदम रखा। बाद में वो कंपनी का अहम हिस्सा बन गए। इसी दौरान उन्होंने WWE टैग टीम चैंपियनशिप जीती। साथ ही वो 24/7 चैंपियन बनने में भी सफल रहे हैं। टाइटस ओ'नील को 2021 की WWE हॉल ऑफ फेम सेरेमनी में चैरिटी वर्क के लिए '2020 वॉरियर अवार्ड' दिया गया।

पिछले कुछ सालों से टाइटस लगातार WWE के लिए ग्लोबल एम्बेसडर के रूप में काम कर रहे हैं। इसी वजह से वो लगातार रिंग से दूर रहे हैं। हालांकि, उनका इन-रिंग करियर अभी खत्म नहीं हुआ है और वो जल्द ही वापसी करने की कोशिश करेंगे। टाइटस ओ'नील ने यह कहा,

“मैं रिटायर नहीं हुआ हूँ। मैं काफी समय से लड़ा नहीं हूँ लेकिन मैंने मेरे घुटनों में सर्जरी कराई है और मैं ठीक हो रहा हूँ। कई लोगों को यह नहीं पता है और इसी कारण उन्हें लगता है कि मैं रिटायर हो गया हूँ लेकिन मैं WWE का ग्लोबल एम्बेसडर हूँ। मैं सऊदी अरब और हर जगह हूँ, इसी वजह से मुझे दिखाना पड़ता है कि मैं रिटायर नहीं हूँ और अभी भी कंपनी के साथ बना हुआ हूँ। मैं काफी सारी चीज़ें कर रहा हूँ।

टाइटस ने अपना अंतिम मैच 9 नवंबर 2022 में Raw के एक एपिसोड में बॉबी लैश्ले के खिलाफ लड़ा था। इस मैच में उन्हें एक बड़ी हार मिली थी। उम्मीद है कि जल्द ही इस दिग्गज सुपरस्टार्स की रिंग में वापसी होगी।

Quick Links