द मिज और द बार की जीत
Ad
चलिए इस मैच के एक और समीकरण की बात करते है और वैसे भी यह 3 बनाम 4 हैंडीकैप मैच है। इस मैच में द शील्ड के बीच कुछ मतभेद हो जाए जिसका फायदा ब्रॉन स्ट्रोमैन उठा लें। स्ट्रोमैन, डीन एम्ब्रोज़ को पॉवरस्लैम देकर बाहर कर दें। इसके बाद द बार सैथ रॉलिंस पर टूट पड़े, और आखिर में द मिज, रोमन रेंस को ऊपर स्टील चेयर से हमला कर दें। हालांकि इस चीज के होने की उम्मीद कम ही है क्योंकि WWE द शील्ड को काफी स्ट्रांग देखना चाहता है।
Edited by Staff Editor