WWE: WWE में रॉबर्ट रूड (Robert Roode) के साथ टीम बनाने को लेकर TNA लैजेंड जेम्स स्टॉर्म (James Storm) ने हाल ही में चौंकाने वाला बयान दिया। ट्रिपल एच (Triple H) ने विंस मैकमैहन (Vince McMahon) के शॉकिंग रिटायरमेंट के बाद हाल ही में WWE के क्रिएटिव हेड की जिम्मेदारी संभाली है। क्रिएटिव हेड बनने के बाद से ही ट्रिपल एच WWE में कई तरह के बदलाव कर चुके हैं।
बता दें, ग्राहम मैथ्यूज ने हाल ही में सुझाव दिया कि ट्रिपल एच को टैग टीम डिवीजन को फिर से बिल्ड करते हुए जेम्स स्टॉर्म की वापसी कराके रॉबर्ट रूड के साथ उनकी टीम बना देनी चाहिए। इसके जवाब में स्टॉर्म ने कहा-
"कुछ भी संभव है लेकिन यह काफी मुश्किल है लेकिन उन टैग टीम्स के साथ यह काफी मजेदार होगा।"
बता दें, रॉबर्ट रूड TNA में जेम्स स्टॉर्म के साथ मिलकर 5 मौकों पर टैग टीम चैंपियंस बनने में कामयाब रहे थे। वहीं, जेम्स स्टॉर्म TNA में रूड के अलावा गनर और एबिस के साथ मिलकर भी टैग टीम टाइटल्स जीतने में कामयाब रहे थे। बता दें, 'काउबॉय' जेम्स स्टॉर्म साल 2015 में NXT में कम्पीट कर चुके हैं लेकिन उन्होंने WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करने से मना कर दिया था।
WWE फैंस ने जेम्स स्टॉर्म के ट्वीट को लेकर दी प्रतिक्रिया
जेम्स स्टॉर्म के WWE में वापसी करने से जुड़ी ट्वीट करने के बाद से ही फैंस से तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं। इनमें से कुछ फैंस जेम्स स्टॉर्म की बातों से सहमति जता रहे हैं।
(उन्होंने आपको एक बार बुलाया था, क्या पता वो आपको एक बार फिर बुलाएं।)
(मैं आपसे बिल्कुल सहमत हूं ग्राहम। द काउबॉय और बॉबी रूड "बीयर मनी" के रूप में सबसे बेहतरीन टैग टीम्स में से एक थे। अगर WWE चाहती है कि उसे द अंडरटेकर जैसा पॉप मिले तो बीयर मनी को रियूनाइट करने पर ऐसा हो सकता है और इससे रेटिंग्स को भी फायदा होगा।)
(जेम्स स्टॉर्म यह लगभग असंभव क्यों है?)
(बीयर मनी सचमुच रेसलिंग गेम में सबसे बेहतरीन टैग टीम्स में से एक रही है।)
46 वर्षीय रॉबर्ट रूड WWE टेलीविजन पर लंबे समय से नजर नहीं आए हैं और यह देखना रोचक होगा कि उनकी कब तक वापसी हो पाती है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।