WWE: WWE में रॉबर्ट रूड (Robert Roode) के साथ टीम बनाने को लेकर TNA लैजेंड जेम्स स्टॉर्म (James Storm) ने हाल ही में चौंकाने वाला बयान दिया। ट्रिपल एच (Triple H) ने विंस मैकमैहन (Vince McMahon) के शॉकिंग रिटायरमेंट के बाद हाल ही में WWE के क्रिएटिव हेड की जिम्मेदारी संभाली है। क्रिएटिव हेड बनने के बाद से ही ट्रिपल एच WWE में कई तरह के बदलाव कर चुके हैं।James Storm@JamesStormBrandNever say never but highly unlikely 🤷🏻‍♂️ but it would be fun graham with some of those tag teams. twitter.com/wrestlerant/st…Graham "GSM" Matthews@WrestleRantIf I'm Triple H, I'm starting to rebuild the tag team division by hiring James Storm, putting him with Bobby Roode and reuniting Beer Money for one last good run. Both guys are too good to be doing nothing right now.3112184If I'm Triple H, I'm starting to rebuild the tag team division by hiring James Storm, putting him with Bobby Roode and reuniting Beer Money for one last good run. Both guys are too good to be doing nothing right now. https://t.co/aWtIpd76PENever say never but highly unlikely 🤷🏻‍♂️ but it would be fun graham with some of those tag teams.🍺 twitter.com/wrestlerant/st…बता दें, ग्राहम मैथ्यूज ने हाल ही में सुझाव दिया कि ट्रिपल एच को टैग टीम डिवीजन को फिर से बिल्ड करते हुए जेम्स स्टॉर्म की वापसी कराके रॉबर्ट रूड के साथ उनकी टीम बना देनी चाहिए। इसके जवाब में स्टॉर्म ने कहा-"कुछ भी संभव है लेकिन यह काफी मुश्किल है लेकिन उन टैग टीम्स के साथ यह काफी मजेदार होगा।"बता दें, रॉबर्ट रूड TNA में जेम्स स्टॉर्म के साथ मिलकर 5 मौकों पर टैग टीम चैंपियंस बनने में कामयाब रहे थे। वहीं, जेम्स स्टॉर्म TNA में रूड के अलावा गनर और एबिस के साथ मिलकर भी टैग टीम टाइटल्स जीतने में कामयाब रहे थे। बता दें, 'काउबॉय' जेम्स स्टॉर्म साल 2015 में NXT में कम्पीट कर चुके हैं लेकिन उन्होंने WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करने से मना कर दिया था।WWE फैंस ने जेम्स स्टॉर्म के ट्वीट को लेकर दी प्रतिक्रियाजेम्स स्टॉर्म के WWE में वापसी करने से जुड़ी ट्वीट करने के बाद से ही फैंस से तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं। इनमें से कुछ फैंस जेम्स स्टॉर्म की बातों से सहमति जता रहे हैं।IWC's Favorite Heel@Te_Thaheel@JamesStormBrand They called you once, never know they may call you again 🤷🏾‍♂️301@JamesStormBrand They called you once, never know they may call you again 🤷🏾‍♂️ https://t.co/7Bs5raCNW0(उन्होंने आपको एक बार बुलाया था, क्या पता वो आपको एक बार फिर बुलाएं।)Edward Dyer@DyerShadowrider@JamesStormBrand Absolutely agree with Graham!! The Cowboy 🤠 and Bobby Roode as “Beer Money” were one of the BEST Tag Teams ever. If @WWEonFOX wants an amazing @undertaker type POP then reuniting #BeerMoney would do it as it would ratings. @TripleH #ReunitBeerMoney@JamesStormBrand Absolutely agree with Graham!! The Cowboy 🤠 and Bobby Roode as “Beer Money” were one of the BEST Tag Teams ever. If @WWEonFOX wants an amazing @undertaker type POP then reuniting #BeerMoney would do it as it would ratings. @TripleH #ReunitBeerMoney https://t.co/dGSzx71VQy(मैं आपसे बिल्कुल सहमत हूं ग्राहम। द काउबॉय और बॉबी रूड "बीयर मनी" के रूप में सबसे बेहतरीन टैग टीम्स में से एक थे। अगर WWE चाहती है कि उसे द अंडरटेकर जैसा पॉप मिले तो बीयर मनी को रियूनाइट करने पर ऐसा हो सकता है और इससे रेटिंग्स को भी फायदा होगा।)Wrestling_Al@WrestlingAl1@JamesStormBrand How come it’s highly unlikely?2@JamesStormBrand How come it’s highly unlikely?(जेम्स स्टॉर्म यह लगभग असंभव क्यों है?)Scotty Wolcott@Scotty_Wolcott_@JamesStormBrand Beer Money is definitely one of the BEST Tag Teams to EVER do it in the Wrestling Game. Period3@JamesStormBrand Beer Money is definitely one of the BEST Tag Teams to EVER do it in the Wrestling Game. Period(बीयर मनी सचमुच रेसलिंग गेम में सबसे बेहतरीन टैग टीम्स में से एक रही है।)46 वर्षीय रॉबर्ट रूड WWE टेलीविजन पर लंबे समय से नजर नहीं आए हैं और यह देखना रोचक होगा कि उनकी कब तक वापसी हो पाती है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।