TNA Slammiversary रिजल्ट्स: पूर्व WWE चैंपियन ने रचा इतिहास, मेन इवेंट में मिला नया वर्ल्ड चैंपियन, 134 दिनों बाद फेमस रेसलर्स की बादशाहत खत्म

TNA
TNA Slammiversary 2024 में मिले नए चैंपियंस (Photo: WWE.com)

TNA Slammiversary Results: TNA ने 20 जुलाई को मॉन्ट्रियाल, कनाडा में अपने सबसे बड़े पीपीवी में से एक स्लैमीवर्सरी (Slammiversary 2024) का आयोजन किया। इस इवेंट में कुल मिलाकर 12 मुकाबले देखने को मिले, जिसमें 8 मैच मेन शो में हुए। मेन इवेंट में वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए सिक्स वे एलिमिनेशन मैच देखने को मिला।

Ad

पूर्व WWE वर्ल्ड चैंपियन डॉल्फ ज़िगलर ने इतिहास रचा और वो वर्ल्ड चैंपियन बनने में कामयाब हुए। इसके अलावा मुस्तफा अली, एजे फ्रांसिस, द सिस्टम जैसे चैंपियंस के टाइटल रन का अंत हुआ। मौजूदा WWE सुपरस्टार वेस ली भी इस इवेंट में लड़ते हुए दिखाई दिए और उन्होंने जीत दर्ज की। आइए नज़र डालते हैं Slammiversary के रिजल्ट्स पर:

TNA Slammiversary 2024 के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:

प्री-शो

-) ताशा स्टील्ज़ ने फैबी अपाचे, ज़ाया ब्रुकसाइड और जिसेल शॉ को 4वे मैच में हराया।

-) कुशीदा ने रिच स्वॉन को सबमिशन के जरिए हराते हुए अहम जीत दर्ज की।

-) द मलीशा ने स्पिटफायर को हराते हुए Knockouts वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।

Ad

-) एरिक यंग ने पिनफॉल के जरिए हैमरस्टोन को मात दी।

मेन शो

-) ब्रोक्न मैट हार्डी और JDC के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला। हार्डी ने सेकंड रोप से ट्विस्ट ऑफ फेट लगाते हुए JDC को पिन करके यह मुकाबला जीता।

-) TNA वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप के लिए द सिस्टम vs ABC के बीच मुकाबला देखने को मिला। क्रिस बे ने ब्रायन मायर्स को पिन किया और इसी के साथ ABC ने टैग टीम चैंपियनशिप को अपने नाम किया। 134 दिनों बाद सिस्टम की बादशाहत का अंत हुआ।

Ad

-) माइक सैंटाना ने सिंगल्स मैच में जेक समथिंग को पिनफॉल के जरिए मात दी।

-) The Rascalz और No Quarter Catch Crew के बीच सिक्स मैन टैग टीम मैच देखने को मिला।

-) एजे फ्रांसिस और PCO के बीच TNA Digital Media चैंपियनशिप और कनाडियन इंटरनेशनल चैंपियनशिप के लिए स्ट्रीट फाइट मुकाबला देखने को मिला। अंत में PCO ने फ्रांसिस पर मूनसॉल्ट लगाया और पिन करते हुए चैंपियनशिप को अपने नाम किया।

-) TNA Knockouts वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए जॉर्डिन ग्रेस और Ash By Elegance के बीच मैच हुआ। यहां ग्रेस ने जगरनॉट ड्राइवर हिट किया और एश को पिन करते हुए अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।

Ad

-) मुस्तफा अली और माइक बेली के बीच एक्स डिवीजन चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच देखने को मिला। बेली ने अली को शार्पशूटर में फंसाया और उन्हें टैपआउट करने में मजबूर किया। इसी के साथ माइक नए चैंपियन बनने में कामयाब हुए।

-) TNA वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए मूसे vs जो हेंड्री vs निक नेमेथ (WWE में डॉल्फ ज़िगलर) vs जोश एलेक्जेंडर vs स्टीव मैकलिन vs फ्रैंकी कज़ारियन के बीच मेन इवेंट में सिक्स वे एलिमिनेशन मैच देखने को मिला। इस मुकाबले के अंत में नेमेथ और कज़ारियन बचे थे। निक ने उन्हें पिन करते हुए इतिहास रचा और यह टाइटल अपने नाम किया। उन्होंने दूसरे स्टार्स के साथ इस जीत को सेलिब्रेट किया और शो समाप्त हुआ।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications