"Roman Reigns से लड़ना चाहता हूं" - दूसरी कंपनी के रेसलर ने WWE दिग्गज को ललकारा; युवा स्टार को मिलेगा मौका?

WWE, Roman Reigns,
WWE दिग्गज रोमन रेंस महानतम रेसलर्स में से एक बन चुके हैं (Photo: Roman Reigns Instagram)

TNA Star Wants Match vs Roman Reigns: WWE दिग्गज रोमन रेंस (Roman Reigns) मौजूदा समय में प्रोफेशनल रेसलिंग के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं। यही कारण है कि इंडस्ट्री में मौजूद कई रेसलर्स रोमन के खिलाफ लड़ना चाहते हैं। अब एक दूसरी कंपनी के रेसलर ने रेंस को ललकारते हुए उनके खिलाफ मैच लड़ने की इच्छा जाहिर कर दी है। यह रेसलर कोई नहीं बल्कि TNA के केसी नवारो (KC Navarro) हैं। देखा जाए तो मौजूदा समय में WWE-TNA के बीच पार्टनरशिप जारी है और अगर दोनों कंपनियां चाहे तो युवा स्टार को WWE दिग्गज के खिलाफ मौका मिल सकता है।

Ad

रोमन रेंस 2025 Royal Rumble में सैथ रॉलिंस द्वारा किए अटैक के बाद ब्रेक पर चले गए थे। रोमन ने पिछले हफ्ते के एपिसोड में आखिरकार वापसी की और सैथ के साथ-साथ सीएम पंक को भी अपने हमले का शिकार बनाया था। बता दें, केसी नवारो ने हाल ही में Z100 New York को इंटरव्यू दिया। इस दौरान केसी ने रोमन को अपना प्रेरणास्रोत बताते हुए उनके खिलाफ एक दिन रेसलिंग करने की बात कही। 25 साल के इस TNA स्टार का मानना है कि उन्हें अपना प्रोफेशनल रेसलिंग करियर कम्पलीट करने के लिए रेंस के खिलाफ मैच लड़ना जरूरी है। केसी नवारो ने कहा,

"मैं इसे एक दिन होते हुए देखना चाहूंगा। मुझे नहीं लगता है कि यह इतनी जल्दी होगा लेकिन मैं एक दिन रोमन रेंस से जरूर लड़ना चाहूंगा। कहानी खत्म करने के लिए मेरा उनके खिलाफ मैच लड़ना जरूरी है क्योंकि जब मैं बच्चा था तो उन्होंने ही मुझे प्रेरित किया था।"

youtube-cover
Ad

रोमन रेंस की अगले हफ्ते WWE SmackDown में वापसी होने वाली है?

रोमन रेंस अगले हफ्ते SmackDown के जरिए ब्लू ब्रांड में लंबे समय बाद नज़र आने वाले हैं। पॉल हेमन ने रोमन के दुश्मनों को आकर उन्हें कंफ्रंट करने की भी चुनौती दे दी है। ऐसा लग रहा है कि अगले हफ्ते SmackDown में रेंस की वापसी के बाद सीएम पंक और सैथ रॉलिंस उनसे अपना बदला लेने के लिए आ सकते हैं। इस वजह से इन तीनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त ब्रॉल की शुरूआत हो सकती है और रिंग में बवाल मच सकता है।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications