TNA Suspended Rich Swann After He Arrested: एक पूर्व WWE सुपरस्टार को हाल ही में गंभीर जुर्म करने के लिए गिरफ्तार कर लिया गया। यह सुपरस्टार कोई और नहीं बल्कि रिच स्वान (Rich Swann) हैं। अब TNA ने रिच को सस्पेंड करने का बड़ा कदम उठाते हुए उन्हें झटका दे दिया है।
Post Wrestling ने मौजूदा TNA स्टार स्वान के अरेस्ट से जुड़े डिटेल्स का खुलासा किया है। उन्होंने 8 जून को करीब रात 9:50 पर एक अपार्टमेंट में घुसने की कोशिश की थी। इस अपार्टमेंट में रहने वाले शख्स ने बताया कि उसके हैंडगन से धमकाने के बाद रिच स्वान वहां से चले गए थे। इसके बाद रिच ने एक महिला का उसके घर तक पीछा किया और उस महिला ने स्वान के उनके घर में घुसने से पहले ही अपना दरवाजा बंद कर लिया।
उन दोनों ने अलग-अलग कॉल करके पूर्व WWE सुपरस्टार को लेकर पुलिस से शिकायत कर दी। जल्द ही, रिच स्वान को गिरफ्तार कर लिया गया। ऑफिसर ने रिच से बातचीत से जुड़े डिटेल्स शेयर करते हुए बताया,
"जब मैंने रिचर्ड से पूछा कि क्या उन्हें शराब पी है तो उन्होंने बताया कि उन्होंने काफी ज्यादा शराब पी रखी है। रिचर्ड ने पूछने पर बताया कि उन्होंने 7 बजे शाम को ड्रिंक करना शुरू किया था, करीब 3 घंटे पहले। रिचर्ड के नशे में होने की वजह से कई लोगों को परेशानी हुई और उन लोगों को अपनी सेफ्टी की चिंता होने लगी।"
रिच स्वान को अगले दिन ही रिलीज कर दिया गया। रिच पर पब्लिक में नशे में होने और उपद्रव मचाने के चार्ज लगाए गए। TNA Wrestling को अरेस्ट का पता इस सोमवार को चला जब Post Wrestling ने उनसे संपर्क किया। TNA ने अपने टैलेंट के अरेस्ट पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा,
"TNA Wrestling अपने परफॉर्मर्स पर लगाए हर तरह के चार्ज को गंभीरता से लेती है। रिच स्वान अपने द्वारा उठाए गए कदम के लिए खुद जिम्मेदार हैं। उन्होंने TNA Wrestling को बताया है कि वो नशे से मुक्ति पाने के लिए रिहैबिलिटेशन प्रोग्राम का हिस्सा बनने वाले हैं। TNA Wrestling ने जांच पूरी होने तक रिच को सस्पेंड कर दिया है।"
पूर्व WWE सुपरस्टार रिच स्वान अतीत में भी अरेस्ट हो चुके हैं
यह पहला मौका नहीं है जब पूर्व WWE सुपरस्टार रिच स्वान को अरेस्ट किया गया हो। बता दें, रिच ने साल 2022 में नशे में अपने अपार्टमेंट वाली बिल्डिंग में उत्पात मचाया था और इस चीज़ के लिए कोर्ट ने उनपर 351.49 डॉलर्स का जुर्माना लगाया था। इससे पहले उन्होंने साल 2017 में भी कानून का उल्लंघन किया था। इस वजह से WWE ने स्वान को सस्पेंड कर दिया था और उन्हें दो हफ्ते बाद ही रिलीज कर दिया गया था।