WWE में दूसरे कंपनी के वर्ल्ड चैंपियन के भविष्य पर बड़ा अपडेट, फैंस के लिए अच्छी खबर

Ujjaval
जो हेंड्री एंट्री करते हुए (Photo: WWE.com)
जो हेंड्री एंट्री करते हुए (Photo: WWE.com)

Update on Joe Hendry WWE Future: WWE में पिछले कुछ साल में कई सारे सुपरस्टार्स ने अपना डेब्यू किया है। इसी बीच TNA के रेसलर्स ने भी WWE में कदम रखा है। इसमें सबसे बड़ा नाम जॉर्डिन ग्रेस (Jordynne Grace) का है। अब TNA वर्ल्ड चैंपियन जो हेंड्री (Joe Hendry) के WWE से पूरी तरह जुड़ने को लेकर भी जानकारी सामने आ गई है।

Ad

PWInsider Elite ने अपनी हालिया रिपोर्ट में जो हेंड्री को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि हेंड्री का WWE के साथ भविष्य में कॉन्ट्रैक्ट साइन करना लगभग तय है। जब हेंड्री तैयार होंगे, तब यह देखने को मिल सकता है। यह भी बताया गया कि WWE मैनेजमेंट TNA वर्ल्ड चैंपियन से बहुत प्रभावित किया है और उन्हें लेकर अच्छी बातें ही सामने आई है। हेंड्री के काम की बैकस्टेज तारीफ होती आई है।

WrestleMania 41 में जो हेंड्री को एक खास मोमेंटम मिला था। रैंडी ऑर्टन ने नाईट 2 में ओपन चैलेंज रखा था। इसका जवाब जो हेंड्री ने दिया था और फैंस को उनसे अच्छा रिएक्शन मिला। अंत में भले ही हेंड्री को हार मिली लेकिन इस मोमेंट ने उन्हें एक स्टार साबित कर दिया। जो ने खुद बताया कि रैंडी जैसे दिग्गज के साथ काम करना उनके करियर के सबसे खास मोमेंट में से एक था।

Ad

WWE NXT Battleground में जो हेंड्री का होगा बड़ा मैच

जो हेंड्री पिछले एक साल में कई बार WWE में नज़र आए हैं। WrestleMania के बाद अब वो WWE के एक और इवेंट में दिखाई देने वाले हैं। कुछ समय बाद NXT Battleground 2025 इवेंट देखने को मिलेगा। इस शो के लिए कई मैचों का ऐलान हो गया है। जो हेंड्री भी यहां एक्शन में दिखाई देने वाले हैं।

आपको बता दें कि हेंड्री अपने TNA वर्ल्ड टाइटल को दांव पर लगाएंगे। उनका सामना ट्रिक विलियम्स से होने वाला है। ट्रिक और हेंड्री के बीच पिछले कुछ समय में चीजें ठीक नहीं रही हैं। दोनों एक-दूसरे के कट्टर दुश्मन बन चुके हैं। इसी वजह से उन्हें आमने-सामने आने का मौका मिल रहा है। देखना होगा कि हेंड्री अपने टाइटल को रिटेन रख पाते हैं, या ट्रिक को TNA वर्ल्ड चैंपियन बनने का मौका मिलेगा।

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications