Joe Hendry Wants Match Agains John Cena: WWE में जॉन सीना (John Cena) का अभी रिटायरमेंट टूर चल रहा है। जॉन सीमित समय के लिए WWE में हैं और इसी वजह से हर कोई उनसे लड़ना चाहता है। अब TNA के वर्ल्ड चैंपियन जो हेंड्री (Joe Hendry) ने भी जॉन से मैच की उम्मीद जताई है।
Insight with Chris Van Vliet शो पर हाल ही में जो हेंड्री दिखाई दिए। इसी बीच उन्होंने जॉन सीना के खिलाफ मैच लड़ने की इच्छा जाहिर की। हेंड्री को लगता है कि मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन के खिलाफ उनका मैच जरूर देखने को मिल सकता है। उन्होंने कहा,
“जरूर यह संभव है। मुख्य सवाल यह है कि क्या मुझे लगता है कि यह मैच होगा? हां।”
WWE WrestleMania 41 में जो हेंड्री ने दिग्गज का किया था सामना
जो हेंड्री ने कई बार इंटरव्यू में बताया है कि वो जॉन सीना के खिलाफ रिंग में दिखाई देना चाहते हैं। अब तक उन्हें दिग्गज के खिलाफ मौका नहीं मिला है लेकिन वो एक अन्य पूर्व चैंपियन के खिलाफ दिखाई दे चुके हैं। रैंडी ऑर्टन का WrestleMania 41 प्रीमियम लाइव इवेंट में केविन ओवेंस से मैच देखने को मिलने वाला था लेकिन प्राइजफाइटर चोटिल हो गए।
रैंडी ऑर्टन ने इसी वजह से WrestleMania की नाईट 2 के लिए ओपन चैलेंज रख दिया। कई लोगों को लगा था कि रुसेव या फिर एलिस्टर ब्लैक इसका जवाब देंगे। हालांकि, TNA वर्ल्ड चैंपियन जो हेंड्री ने एंट्री की और रैंडी ऑर्टन के खिलाफ मैच लड़ा। यह उनके करियर का सबसे बड़ा मैच था। भले ही जो हेंड्री को हार का सामना करना पड़ा लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जीता।
जो हेंड्री ने पिछले एक साल में WWE में कई अपीयरेंस दी है और वो मुख्य रूप से NXT में ही दिखाई दिए हैं। WrestleMania के अलावा हेंड्री ने इस साल के Royal Rumble मैच में भी जगह बनाई थी और रोमन रेंस समेत बड़े स्टार्स के साथ रिंग शेयर की थी। देखना होगा कि जॉन सीना के रिटायरमेंट टूर के दौरान हेंड्री उनके विरोधी के रूप में सामने आते हैं, या फिर उन्हें मौका नहीं मिलेगा।