WWE Raw में 303 दिनों बाद फेमस Superstar की रिंग में हुई वापसी, पूर्व साथी पर जीत दर्ज करके फैंस को चौंकाया

Ujjaval
WWE Raw में टॉमैसो चैम्पा की वापसी हुई
WWE Raw में टॉमैसो चैम्पा की वापसी हुई

Tommaso Ciampa: WWE Raw के एपिसोड की शुरुआत धमाकेदार तरीके से देखने को मिली। आपको बता दें कि इस शो में टॉमैसो चैम्पा (Tommaso Ciampa) की चौंकाने वाली वापसी देखने को मिली। 303 दिनों बाद चैम्पा ने वापसी की और आकर अपने पूर्व साथी द मिज़ (The Miz) को हराया।

सैथ रॉलिंस ने ओपन चैलेंज रखा था लेकिन फिन बैलर ने आकर उनपर हमला किया। बाद में मिज़ ने आकर बताया कि वो चैलेंज को स्वीकार करके नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने वाले थे। बाद में ए-लिस्टर ने खुद का एक ओपन चैलेंज रखा और टॉमैसो चैम्पा ने इसका जवाब दिया। यह देखकर फैंस चौंक गए और मिज़ खुश नज़र आए, क्योंकि उनके दोस्त की वापसी हुई।

चैम्पा ने आकर मिज़ पर हमला कर दिया और दोनों के बीच सिंगल्स मैच शुरू हुआ। मैच में टॉमैसो चैम्पा ने काफी समय तक अपना डॉमिनेशन दिखाया। लगातार अच्छे मूव्स देखने को मिले। बाद में मिज़ ने भी अपने कुछ अच्छे मूव्स का उपयोग करने की कोशिश की। उनका पलड़ा ज्यादा समय तक भारी नहीं रह पाया।

चैम्पा ने एक बार फिर से दबदबा बनाया। उन्होंने पूर्व WWE चैंपियन पर अपना फिनिशर फैरी टेल एंडिंग लगाया। साथ ही पिन करके बड़ी जीत दर्ज की। चैम्पा ने वापसी करते हुए जरूर बवाल मचाया है और उन्हें इस जीत का फायदा आगे जाकर जरूर मिल सकता है। मिज़ के साथ उनकी दुश्मनी जारी भी रह सकती है।

WWE Raw में Tommaso Ciampa ने अपना आखिरी मैच कब लड़ा था?

Raw के 22 अगस्त 2022 के एपिसोड में टॉमैसो चैम्पा ने अपना आखिरी मैच लड़ा था। दरअसल, उन्होंने अपने पूर्व साथी द मिज़ के साथ टीम बनाकर एजे स्टाइल्स और बॉबी लैश्ले का सामना किया था। हालांकि, यह मैच DQ द्वारा खत्म हो गया था। इसके बाद चैम्पा ने कुछ लाइव इवेंट्स में मैच लड़े और फिर चोटिल होने के कारण वो इन-रिंग एक्शन से दूर हो गए। अब फैंस उन्हें टीवी पर देखकर जरूर खुश हुए होंगे। देखना होगा कि चैम्पा किस तरह से आगे प्रदर्शन करते हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now