NXT चैंपियनशिप मैच की घोषणा के बाद गुरुवार शाम टोमैसो सीएम्पा ने अपने ट्विटर हैंडल पर NXT चैंपियन एलिस्टर ब्लैक को कड़ा संदेश दिया। हाल ही में हुए NXT टेकओवर: शिकागो इवेंट में एलिस्टर ब्लैक ने लार्स सुलिवन के खिलाफ वन ऑन वन मैच में अपनी चैंपियनशिप बैल्ट बचाई थी। इसी इवेंट में टॉमैसो सिएम्पा ने अपने दुश्मन माने जाने वाले जॉनी गार्गानो पर शानदार जीत हासिल की थी, जिसके बाद उन्हें NXT चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका दिया गया था। इस हफ्ते के WWE NXT एपिसोड के बाद ये साफ़ हो गया था कि 3 हफ़्तों बाद होने वाले NXT चैंपियनशिप मैच में एलिस्टर ब्लैक को 'द सिसिलियन साइकोपैथ' के नाम से मशहूर टोमैसो सीएम्पा के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप बेल्ट बचानी होगी। इस मैच की घोषणा के बाद सीएम्पा ने अपने ट्विटर हैंडल का इस्तेमाल करते हुए एलिस्टर ब्लैक पर तीखे शब्दों में हमला किया। उन्होंने लिखा कि मौजूदा दौर में NXT का प्रतिनिधित्व ऐसा शख्स कर रहा है जिसका शरीर शेप से बाहर है और जिसकी पर्सनैलिटी शून्य है। इसी के साथ ही सिएम्पा ने लिखा कि वो एलिस्टर को एक्सपोज़ कर चैंपियनशिप अपने नाम करेंगे। I’m annoyed that NXT is represented by an out of shape boy with zero personality who is covered in ink that screams, “I’m desperately overcompensating for my lack of confidence” Being the main event is no longer enough. I’m going to expose atWWEAleister and take what I’ve earned pic.twitter.com/vDIxR5glAa — BLACKHEART (@ProjectCiampa) July 5, 2018 आपको बता दें कि तीन हफ़्तों बाद NXT चैंपियनशिप के लिए एलिस्टर और सीएम्पा आमने सामने होंगे। यकीनन दर्शकों को एक अच्छा मैच देखने को मिल सकता है। क्या आपको लगता है कि टोमैसो सिएम्पा, एलिस्टर ब्लैक को हराकर उनके टाइटल रन पर रोक लगाने में कामयाब होंगे? या फिर एलिस्टर ब्लैक अपनी NXT चैंपियनशिप बचा लेंगे? या इस मैच में हमें सिएम्पा के सबसे बड़े दुश्मन जॉनी गार्गानो का दखल देखने को मिलेगा? अपने कमैंट्स में हमें ज़रूर बताएं। लेखक: शौमिक दत्ता, अनुवादक: उदित अरोड़ा