Roman Reigns: रोमन रेंस (Roman Reigns) अपने WWE करियर के दौरान 7 बार रेसलमेनिया (WrestleMania) को मेन इवेंट कर चुके हैं। रेसलिंग दिग्गज टॉमी ड्रीमर (Tommy Dreamer) का मानना है कि अगले साल WrestleMania में रोमन रेंस का सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) के खिलाफ ड्रीम मुकाबला हो सकता है। रोमन रेंस & सोलो सिकोआ को द ब्लडलाइन सिविल वॉर टैग टीम मैच में द उसोज़ (The Usos) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।Pro Wrestling Finesse@ProWFinessePaul Heyman said that there was only man in WWE who could stop him from talking.He was referencing Roman Reigns, only for Solo Sikoa to shut him up. Solo wants to be the Tribal Chief.5730273Paul Heyman said that there was only man in WWE who could stop him from talking.He was referencing Roman Reigns, only for Solo Sikoa to shut him up. Solo wants to be the Tribal Chief. https://t.co/unLmilHkGCवहीं, जे उसो ने SmackDown के आखिरी एपिसोड में रोमन रेंस को अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज कर दिया था। टॉमी ड्रीमर ने Busted Open Radio पर इस बारे में बात करते हुए कहा कि यह बड़ा मुकाबला SummerSlam में होना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने सोलो सिकोआ को रोमन रेंस के वर्ल्ड टाइटल का कंटेडर बताया। टॉमी ड्रीमर ने कहा-"सोलो काफी लोकप्रिय हो रहे हैं, और मत भूलिए वो भी भाई हैं, और केवल जुड़वा नहीं हैं। और, हां वो छोटे भाई हैं लेकिन वो एक अलग कहानी है अगर एक और द ब्लडलाइन मैच होना है। यह गेम ऑफ थ्रोन्स के टाइप की चीज़ है और अगर कोई उत्तराधिकारी होने वाला है तो मैं जिमी या जे उसो को देखना पसंद करूंगा। लेकिन मुझे लगता है कि सोलो सिकोआ उत्तराधिकारी होंगे और उनका WrestleMania में रोमन रेंस के खिलाफ मैच देखने को मिल सकता है।"WWE सुपरस्टार Roman Reigns का WrestleMania मेन इवेंट में इतिहासRoman Reigns@WWERomanReignsSmash em, Spike em, Stack em & Win. #MITB #TribalChief @WWEUsos234852398Smash em, Spike em, Stack em & Win. #MITB #TribalChief @WWEUsos https://t.co/tvpvhpSbYyसाल 2015 में रोमन रेंस ने सबसे WrestleMania को मेन इवेंट किया था जहां उनका सामना ब्रॉक लैसनर से हुआ। इस मैच के अंतिम पलों में सैथ रॉलिंस ने MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने के बाद रोमन रेंस को पिन करते हुए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीत ली थी। इसके बाद रोमन रेंस ने अगले तीन WrestleMania को भी मेन इवेंट किया। इस दौरान उन्होंने ट्रिपल एच और द अंडरटेकर को हराया अलग-अलग WrestleMania इवेंट्स में हराया जबकि ब्रॉक लैसनर के खिलाफ उन्हें WrestleMania 34 में हार का सामना करना पड़ा था।वहीं, WrestleMania 37 में रोमन रेंस ने डेनियल ब्रायन और ऐज को हराते हुए अपना यूनिवर्सल टाइटल रिटेन किया था। इसके बाद ट्राइबल चीफ ने पिछले साल शोज ऑफ शोज के मेन इवेंट में ब्रॉक लैसनर जबकि इस साल कोडी रोड्स को मात दी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।