WWE Draft में 40 साल के दिग्गज को लगेगा बहुत बड़ा झटका, पूर्व चैंपियन ने किया चौंकाने वाला दावा 

WWE SmackDown में इस हफ्ते ड्राफ्ट की शुरूआत होगी
WWE SmackDown में इस हफ्ते ड्राफ्ट की शुरूआत होगी

WWE: ECW दिग्गज टॉमी ड्रीमर (Tommy Dreamer) ने हाल ही में चौंकाने वाला दावा करते हुए कहा कि WWE Draft में स्मैकडाउन (SmackDown) सुपरस्टार नटालिया (Natalya) को NXT में भेजा जा सकता है। WWE चीफ कंटेंट ऑफिसर ट्रिपल एच (Triple H) ने कुछ हफ्ते पहले ही Draft की वापसी का ऐलान किया था। बाद में खुलासा किया गया कि Draft की शुरूआत 28 अप्रैल को SmackDown के जरिए होगी और इसका अंत 1 मई को रॉ (Raw) के एपिसोड में होगा।

#WWEDraft Predictions:@MickieJames:-@ZoeyStarkWWE call up-@satomurameiko call up-@itsBayleyWWE becomes a single@THETOMMYDREAMER -@QoSBaszler becomes a single-@ShotziWWE deserves a bigger spotlight-@NatbyNature goes to #WWENXT -@ZoeyStarkWWE - Call Up https://t.co/TtuymoSune

बता दें, Busted Open Radio के ट्विटर अकाउंट पर हाल ही में टॉमी ड्रीमर द्वारा Draft को लेकर की गई भविष्यवाणी को पोस्ट किया गया। पूर्व ECW चैंपियन टॉमी ड्रीमर का मानना है कि नटालिया को SmackDown से हटाकर NXT में भेजा जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो यह नटालिया के लिए किसी झटके से कम नहीं होगा।

टॉमी ड्रीमर ने यह भी दावा किया कि NXT Superstar जोई स्टार्क को Draft में मेन रोस्टर का हिस्सा बनाया जाएगा। उन्होंने भविष्यवाणी की कि Draft में शेना बैज़लर और रोंडा राउज़ी की टीम का अंत हो जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शेना बैज़लर स्पॉटलाइट में आना डिजर्व करती हैं।

नटालिया WWE में भविष्य के लिए स्टार तैयार करने में मदद करना चाहती हैं

Thank you, Columbus, Fort Wayne and Toledo! #SmackDown #wwelive 💞🖤🥹 https://t.co/v2hxMgDo9R

मेन रोस्टर सुपरस्टार और विमेंस लॉकर रूम के लीडर्स में से एक होने के बावजूद नटालिया कई मौकों पर NXT में मैच लड़ते हुए दिखाई दे चुकी हैं। यही नहीं, नटालिया NXT से मेन रोस्टर में आने वाले कई रेसलर्स की मदद भी कर चुकी हैं। नटालिया ने कुछ महीने पहले अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में खुलासा करते हुए कहा था-

"यह पूरी चीज़ बर्बाद हो सकती है, अगर आप वहां जाकर केवल अपने बारे में सोचते हैं। मेरी पूरे करियर के दौरान यह सोच रही है कि जरूरत पड़ने पर मैं मदद कर सकूं। चाहे यह नया टैलेंट हो, स्थापित टैलेंट हो, टॉप टैलेंट हो या नहीं। इस बिजनेस पर मेरे परिवार की छाप है, मैं रिटायर होने से पहले इसे और मजबूत करना चाहती हूं।"

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment