2009 में कोफी किंग्सटन को पुश न किए जाने से निराश हैं टॉमी ड्रीमर

E&C पोडकास्ट ऑफ ऑसमनेस में टॉमी ड्रीमर ने माना है कि 2009 में WWE मैनेजमेंट ने कोफी किंग्सटन के मोमेंटम का सही तरीके से इस्तेमाल नहीं किया था। पूर्व ECW ओरिजिनल्स मैन ने पोडकास्ट पर बात करते हुए कहा, 'मैं अभी भी प्रोफेशनल रैसलिंग में कुछ चीजों से काफी गुस्सा हूं, बढ़िया चीजें जिन्हें या तो छोड़ दिया गया या फिर उन्हें बुरी तरह उलझा दिया गया।' 'उनमें एक तो वह है जब मैडिंसन स्क्वॉयर गार्डेन में कोफी किंग्सटन ने रैंडी ऑर्टन को हराया था लेकिन फिर भी WWE ने उन्हें पूरी तरह महत्व नही दिया और मैं इससे अभी तक अपसेट हूं।' कोफी किंग्सटन की एथलेटिक एबिलिटी और रिंग में उनके कार्य की चमक 2009 में उनके सिंगल्स रन के दौरान देखने को मिली थी जहां उन्होंने बिग शो, क्रिस जेरिको और रैंडी ऑर्टन जैसे बड़े नामों के खिलाफ जीत हासिल की थी। लेकिन उस रन की हाईलाइट किंग्सटन और ऑर्टन के बीच की फिउड रही थी। किंग्सटन ने 2009 में ट्रेडिशनल सर्वाइवर सीरीज में ऑर्टन की टीम के खिलाफ जीत हासिल करके अपनी चमक बिखेरी थी। किंग्सटन अपनी टीम के अकेले सर्वाइवर बचे थे और उन्होंने ऑर्टन को एलिमिनेट किया था। लेकिन रॉ में उनकी लगातार हार और TLC 2009 में द वाइपर के खिलाफ हार ने एक प्रॉमिसिंग बेबीफेस का अंत कर दिया। नए रैसलर को सुपरस्टार बनाने के लिए जब WWE को पुश करने की जरूरत होती है तो कंपनी अक्सर स्थापित सुपरस्टार को पुश देती है। कोफ़ी का रन इसका सबसे सटीक उदाहरण है और टॉमी ड्रीमर का कहना कि WWE ने एक बड़ा मौका गंवा दिया। कोफी किंग्सटन इस समय द न्यू डे का हिस्सा हैं और उसोज़ के साथ उनके हाल ही के फिउड के बाद हमें नहीं पता कि तिकड़ी के लिए प्लान किया गया है। लेखक-सौमाल्या मित्रा, अनुवादक-नीरज पाण्डेय

App download animated image Get the free App now