ब्रॉन स्ट्रोमैन के फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है। बोस्टन में हुए लाइव इवेंट में वो चोटिल हो गए। दरअसल ब्रॉक लैसनर, केन और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच यूनिवर्सल टाइटल के लिए ट्रिपल थ्र्रैट मैच था। इस मैच में ब्रॉक लैसनर ने जीत हासिल की, ये ब्रॉक लैसनर का अंतिम लाइव इवेंट था। मैच के दौरान शेमस और सिजेरो ने ब्रॉन स्ट्रोमैन पर अटैक किया। हालांकि स्ट्रोमैन ने बाद में जवाब देते हुए दोनों के पीटा। मैच के बाद स्ट्रोमैन थोड़ा बहुत परेशानी में नजर आए। वो लंगड़ाते हुए चल रहे थे। एक बार तो वो गिर भी गए थे। इस दौरान उन्होंने अपना पांव भी पकड़ा हुआ था। शेमस और सिजेरो ने उनके पांव पर ही अटैक किया था। हालांकि इस बात का पुख्ता नहीं है कि उन्हें चोट लगी है या नहीं। लेकिन रैंप पर वो बुरी हालत में अंदर गए। ऐसा पहले ब्रॉन स्ट्रोमैन को नहीं देखा। इससे कहीं ना कहीं अंदाजा लगाया जा रहा है कि उनके पांव में चोट लग गई।
दरअसल रैसलमेनिया 34 के लिए ब्रॉन स्ट्रोमैन के मैच की जद्दोजहद जारी हैं। उन्हें टैग टीम चैंपियशिप के लिए द बार के साथ मुकाबला करना हैं। लेकिन उनका पार्टनर कोई नहीं है। स्ट्रोमैन कह चुके है कि उन्हें किसी की जरूरत नहीं है। लेकिन कर्ट एंगल ने शर्त रख दी है कि अगर वो किसी पार्टनर को चुनेंगे तभी वो रैसलमेनिया में मैच लड़ पाएंगे। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने बैटल रॉयल मैच रॉ में जीता था। और उन्हें रैसमलेनिया में रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मौका मिला। वो द बार के साथ मुकाबला करेंगे। लेकिन कर्ट एंगल ने उनके लिए शर्त रख दी। बैटल रॉयल उन्होंने अकेले जीता था। जिसके बाद कर्ट एंगल ने शर्त रख दी कि उन्हें पार्टनर बनाना ही पड़ेगा। WWE यूनिवर्स काफी परेशान है कि आखिर ब्रॉन स्ट्रोमैन का पार्टनर कौन होगा? ये बहुत बड़ा सरप्राइज है।