अक्सर WWE सुपरस्टार्स के मूव को दूसरे सुपरस्टार्स के लिए खतरा मानते हुए उन्हें बैन कर देती है। हालांकि कंपनी ने ही ऐसे कई बार अपने जरूरत के अनुसार WWE सुपरस्टार्स के मूव को किसी मैच या फिर किसी निर्धारित समय के लिए बैन कर दिया हो। यह सुनने में काफी अटपटा नज़र आता है और मौजूदा समय में ऐसा देखा भी नहीं जाता, लेकिन पहले के समय से ऐसे बहुत बार हुआ है। एक बार रॉ के एक एपिसोड में शॉन माइकल्स और केन का मैच हो रहा था, उसी वक़्त WWE के चेयरमैन विंस मैकमैहन ने इस बात का ऐलान किया कि अगर माइकल्स ने स्वीट चिन म्यूजिक का इस्तेमाल किया, तो वो एलिमिनेशन चैंबर से बाहर हो जाएंगे। उसी का फायदा उठाते हुए केन ने माइकल्स को चोक स्लैम दे दिया और मैच अपने नाम कर लिया। उसी तरह एक बार ऐज़ और डॉल्फ जिगलर का मैच स्मैकडाउन में हो रहा था और उस मैच में ऐज़ का स्पीयर बैन था, लेकिन ऐज़ ने फायदा उठाते हुए जिगलर को स्पीयर दिया, जिसके बाद ऐज़ के दोस्त ने स्पेशल रेफरी बनकर थ्री काउंट किया और मैच में ऐज़ की जीत हुई। स्मैकडाउन के एक ही ऐसी एपिसोड में जहां शेमस का मैच हो रहा था और वो ब्रोग किक देने की तैयारी में थे, लेकिन उसी वक़्त वहाँ के जनरल मैनेजर बुकर टी ने आकर इस बात का ऐलान किया कि वो इस मैच के लिए ब्रोग किक को बैन करते हैं। इस वीडियो में फैंस ऐसे ही कुछ पल देख पाएंगे: