WWE में अक्सर मैच का एक्शन रिंग के अंदर ही देखा जाता है, ज्यादा से ज्यादा एक्शन एंट्रेंस रैंप तक पहुंचता है। इसके पीछे का कारण साफ है कि कंपनी फैंस का ध्यान खींचने के लिए ऐसा करती है। हालांकि कई बार WWE लिमिट से ऊपर जाते हुए एक्शन को दर्शकों के बीच लेकर जाती है, जिससे रोमांच और भी ज्यादा बढ़ जाता है। रैसलिंग फैंस को हार्डकोर एक्शन कितना पसंद होता है, यह बात तो हर कोई जानता ही है। जितनी भी फाइट्स दर्शकों के बीच पहुँचती है, तो निश्चित ही स्टोरीलाइन का हिस्सा होता है और WWE इसे बड़ी समझदारी से इस्तेमाल करती है। यहीं कारण है कि कंपनी कुछ स्टोरीलाइन को इतना गर्मा देती है कि फैंस अपने आप इससे जुड़ जाते हैं। बात उन फाइट्स की करें, जो रिंग से होते हुए बाहर दर्शकों तक पहुंची, तो उसमें उदाहरण की कोई कमी नहीं। हालांकि सबसे ताज़ा उदाहरण की बात करें, तो रॉ रोस्टर में शार्लेट फ्लेयर और साशा बैंक्स की एतेहासिक फिउड को तो शायद ही कोई भूला हो और इन दोनों ने उस फिउड में कई यादगार पल दिए । उन्हीं में से एक था रॉ में हुआ विमेन्स चैंपियनशिप मैच, जिसकी शर्त थी फॉल्स काउंट एनिवेयर। वो मैच रिंग से शुरू होते हुए बाहर दर्शकों तक पहुंची और उस मैच के अंतिम क्षणों में साशा बैंक्स ने शार्लेट फ्लेयर को सीढ़ियों में अपना सबमिशन मूव देकर मैच अपने नाम किया था। इसके अलावा शील्ड और एवोलुशन की फिउड भी सबको याद होनी चाहिए, आखिर उस फिउड के बाद ही शील्ड टूटी थी। शील्ड vs एवोलुशन का मैच चल रहा था, जहां ट्रिपल एच और रैंडी ऑर्टन, डीन एम्ब्रोज़ को मारते हुए बाहर दर्शकों के बीच ले गए और उस बीच सैथ रॉलिंस ने हवा में सबके ऊपर जंप लगाई । इस वीडियो में फैंस दर्शकों के बीच हुए 10 फाइट्स देख सकते हैं