ट्रिपल एच एक ऐसे सुपरस्टार हैं जो WWE के एटीट्युड एरा से फैन्स के दिलों पर राज़ कर रहे हैं। वो एक ऐसे सुपरस्टार हैं जिनका प्रदर्शन समय के साथ और बेहतर होता गया और अभी भी वो WWE के टॉप के हील बने हुए हैं। अपने करियर में ट्रिपल एच ने कई उपलब्धियों को अपने नाम किया है। 14 बार के वर्ल्ड चैंपियन, ट्रिपल एच ने रैसलमेनिया के मेन इवेंट में भी हिस्सा लिया है। इसके अलावा WWE के सभी तरह के मैचों में लगभग वो लड़ चुके हैं। लेकिन ऐसा लगता है कि अभी भी उनके अंदर बहुत कुछ बचा हुआ है और अभी कई सारे रिकॉर्ड वो अपने नाम और करना चाहते होंगे। ट्रिपल एच के किरदार से तो हर कोई वाकिफ है कि वो एक हील किरदार है, लेकिन फिर भी उन्होंने अपने प्रदर्शन से सबको धूल चटाई है। WWE में उनके करियर में ऐसे पल भी आए, जब हंटर ने रिंग के अंदर सबको चौंकाया, खासकर वापसी करने के रास्ते बाद होने के बाद किक आउट करना। पिछले साल रॉ के एक एपिसोड में ट्रिपल एच और डॉल्फ जिगलर का मैच हुआ, जिसमें जिगलर ने हंटर को जबरदस्त सुपरकिक मारी और उन्हें लगभग हरा दिया, लेकिन उसी वक़्त हंटर ने सबको हैरान करते हुए किक आउट किया। इसके अलावा एक बार रॉ में जॉन सीना का मैच ट्रिपल एच के साथ हुआ और सीना ने हंटर को अपना पसंदीदा 'एए' दिया, लेकिन उन्होंने फिर भी उसको भी किक आउट कर गए। इस वीडियो में फैंस ही 10 पल देख पाएंगे, जब ट्रिपल एच ने सबको चौंकाते हुए किक आउट किया: