#3 ब्रॉक लैसनर – 25 साल
लैसनर के मौजूदा रूप को देखकर दर्शक अक्सर ये भूल जाते हैं कि उनकी जड़े WWE से निकली है। जब वो युवा थे तब उन्हें WWE डेवलपमेंटल से जोड़ा गया और अच्छा प्रदर्शन करने के बाद उन्हें मुख्य रॉस्टर में बुला लिया गया। 25 साल की उम्र में उन्होंने मुख्य रॉस्टर में डेब्यू किया और फिर उनकी उपलब्धियों के बारे में हम सभी जानते हैं।
Edited by Staff Editor