#2 जॉन सीना - 25 साल
जॉन सीना भी ब्रॉक लैसनर के नक्शे कदमों पर आगे बढ़े। जब वो युवा थे तभी उन्हें साइन किया गया और डेवलपमेंटल में कुछ समय बिताने के बाद वो उन्होंने ब्रॉक लैसनर की तरह ही 25 साल की उम्र में मुख्य रॉस्टर में डेब्यू किया। हालांकि उन्हें ब्रॉक लैसनर जैसा पुश नहीं मिला लेकिन उन्होंने अपनी मेहनत से कंपनी में जगह बनाई। लोअर कार्ड से उठते हुए वो आज कंपनी का चेहरा बने हुए हैं।
Edited by Staff Editor