WWE के मौजूदा 10 बड़े सुपरस्टार्स और प्रो-रैसलिंग में आने की उनकी कहानी

kevin_owens_bio-1494902200-800

प्रोफेशनल रैसलर बनने के पीछे की कहानी काफी दिलचस्प होती है और इसमें सालों की मेहनत और प्रैक्टिस होती है। WWE प्रोफेशनल रैसलिंग का टॉप कॉम्पिटिशन है। सभी रैसलर्स WWE तक पहुंचने की कोशिश करते हैं। रैसलमेनिया में आना उनके लिए सपना होता है और WWE रोस्टर में ऐसे काफी रैसलर्स हैं, जिन्होंने अपना ड्रीम अचीव किया है। जॉन सीना, रैंडी ऑर्टन, ब्रॉक लैसनर, रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस जैसे स्टार काफी फेमस हैं और प्रोफेशनल रैसलिंग बिज़नेस के टॉप पर हैं। लेकिन इनके सफल होने की कहानी के पीछे बहुत संघर्ष भी है। आइए नज़र डालते हैं WWE के मौजूदा टॉप-10 सुपरस्टार्स और प्रो-रैसलिंग में आने की उनकी कहानियों पर:

Ad

केविन ओवंस

केविन ओवंस जब छोटे थे, तो वे हॉकी और फुटबॉल अच्छा खेला करते थे, लेकिन 11 साल की उम्र में उन्होंने प्रोफेशनल रैसलर बनने का फैसला लिया। जब उन्होंने अपने पिता के साथ रैसलमेनिया 11 में डीजल और शॉन माइकल्स के बीच मुकाबला देखा। तीन साल बाद उन्होंने अपने होम स्टेट में ट्रेनिंग शुरू कर दी और दो साल बाद 16 साल की उम्र में उन्होंने अपने डेब्यू किया और इस तरह ओवन्स के रैसलिंग करियर की शुरुआत हुई।

समोआ जो

samoa_joe_bio-f7f27736228a5926a626e445a8a20e8b-1496739498-800

समोआ जो शुरू से ही टैलेंटेड थे। वे पोलोनेशियन डांस ट्रूप का हिस्सा थे और 1994 में हुए समर ओलंपिक्स में महज 5 साल की उम्र में स्टेज में डेब्यू किया था। फिर उन्होंने जूडो और अमेरिकन फुटबॉल में ग्रेजुएशन भी किया। इसके बाद वे प्रोफेशनल रैसलिंग के लिए ट्रेनिंग करने लगे और मॉर्गेज ब्रोकर के रूप में भी काम करते थे - उन्होंने ट्रेनिंग शुरू करने के तीन महीने बाद 1999 में अपना डेब्यू किया था।

ब्रॉन स्ट्रोमैन

braun-strowman-6-1497548856-800

ब्रॉन स्ट्रोमैन WWE के सबसे डरावने रैसलर्स में से एक हैं, लेकिन उन्होंने प्रोफेशनल रैसलिंग के लिए ट्रेनिंग करना सिर्फ चार साल पहले WWE के परफॉरमेंस सेंटर में शुरू किया था। इसके पहले स्ट्रोमैन स्ट्रांगमैन थे और 2011 में स्ट्रांगमैन प्रोफेशनल कार्ड हासिल किया था, जहां से उन्हें WWE का ऑफर आया था। उन्होंने फ़िर पीछे मुड़ के नहीं देखा और अब WWE के स्थापित रैसलर हैं।

फिन बैलर

finn-balor-wwe-1498212913-800

फिन बैलर शुरू से ही प्रोफेशनल रैसलिंग करना चाहते थे और अपने घर के बैक यार्ड में ही प्रैक्टिस किया करते थे। सन 2000 में 19 साल की उम्र में उन्हें मौका मिला था और उन्होंने NWA रैसलिंग प्रमोशन के साथ 7 साल काम किया। वहां से वे न्यू जापान प्रो रैसलिंग में गए और प्रिंस डेविट के नाम से काम किया। जहां से वे WWE में आए और अब टॉप रैसलर्स में उनकी गिनती होती है।

रैंडी ऑर्टन

randy-1495105410-800

रैंडी ऑर्टन की पूरी फैमिली प्रोफेशनल रैसलिंग से जुडी हुई थी और उनके पापा और दादाजी दोनों ही प्रोफेशनल रैसलर्स थे। उनके पिता ने प्रोफेशनल रैसलिंग की मुश्किलों के बारे में उन्हें बताया भी, लेकिन रैंडी ऑर्टन ने फिर भी रैसलिंग को चुना। उन्होंने आर्मी भी जॉइन किया था, लेकिन उन्हें वहां कुछ मुश्किलें आई थी। उनका नाम एनलिस्ट किया गया था, और 38 दिन उन्होंने मिलिट्री जेल में भी गुजारे थे। फिर आर्मी छोड़कर उन्होंने WWE ज्वॉइन किया।

रोमन रेंस

roman-reigns-1466485930-800-1498142057-800

रोमन रेंस को शुरू से प्रोफेशनल रैसलिंग में कोई इंट्रेस्ट नहीं था। उनका लक्ष्य अमेरिकन फुटबॉल खेलना था, लेकिन वे NFL और CFL दोनों में विफल हुए, जिसके बाद वे प्रो-रैसलिंग में आए। उन्होंने WWE का डेवलपमेन्ट प्रोग्राम जॉइन किया और उन्हें जल्द ही WWE ने पुश करना चालू कर दिया। शील्ड के साथ डेब्यू करने के बाद उनका करियर ग्राफ लगातार ऊपर जा रहा है।

सैथ रॉलिंस

sethpo

सैथ रॉलिंस बचपन से ही प्रोफेशनल रैसलिंग के बहुत बड़े फैन थे और कई सालों तक वे अपने भाई के साथ बैकयार्ड में WWE मैच खेला करते थे। उन्होंने कॉलेज छोड़कर रैसलिंग में अपना करियर स्टार्ट किया। महज 19 साल की उम्र में उन्होंने अपना डेब्यू किया और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। आज वे WWE के टैलेंटेड रैसलर्स में से गिने जाते हैं।

एजे स्टाइल्स

aj-styles-height-weight-age-1

एजे स्टाइल्स शुरू से ही बेहतरीन एथलीट थे और स्कूल के दिनों में अमैच्योर रैसलर थे। उन्हें रैसलिंग के दम पर कॉलेज के लिए स्कॉलरशिप मिली, लेकिन वे जल्द ही कॉलेज छोड़ प्रोफेशनल रैसलिंग की दुनिया में आ गए। एजे स्टाइल्स अपना सबकुछ छोड़ ड्रीम पूरा करने आये और 1998 में अपना डेब्यू किया। वे अब WWE के सबसे बेहतरीन रैसलर्स में गिने जाते हैं।

जॉन सीना

wwe-john-cena-2

जॉन सीना का पहला चॉइस रैसलिंग नहीं था। सीना अमेरिकन फुटबॉल के फैन थे और कॉलेज में उन्होंने खूब फुटबॉल खेला, लेकिन वे प्रो नहीं बन पाए और बॉडी बिल्डिंग में चले गए। कुछ समय बाद उन्हें अल्टीमेट प्रो रैसलिंग में चांस मिला और फिर WWE के डेव्लपमेंट सेंटर के साथ उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट साइन किया। आज वे WWE के सबसे टॉप रैसलर्स में से एक हैं।

ब्रॉक लैसनर

brock-

ब्रॉक लैसनर भी प्रोफेशनल रैसलर नहीं बनाना चाहते थे। उनका सपना कुछ और था। हालांकि वे शुरुआत से ही अच्छे रैसलर थे और WWE ने उन्हें एक अच्छा ऑफर दिया और उन्होंने डेवलपमेंट सेंटर के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया। ब्रॉक ने प्रोफ़ेशनल रैसलिंग को छोड़कर NFL में भी हिस्सा लिया, लेकिन वे सफल नहीं हो सके। फिर वे UFC में भी गए, जहां से वे 2012 में वापस WWE में आ गए। लेखक : आकाश चिलांकी, अनुवादक : मनु मिश्रा

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications