ब्रॉक लैसनर
Ad
ब्रॉक लैसनर भी प्रोफेशनल रैसलर नहीं बनाना चाहते थे। उनका सपना कुछ और था। हालांकि वे शुरुआत से ही अच्छे रैसलर थे और WWE ने उन्हें एक अच्छा ऑफर दिया और उन्होंने डेवलपमेंट सेंटर के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया। ब्रॉक ने प्रोफ़ेशनल रैसलिंग को छोड़कर NFL में भी हिस्सा लिया, लेकिन वे सफल नहीं हो सके। फिर वे UFC में भी गए, जहां से वे 2012 में वापस WWE में आ गए। लेखक : आकाश चिलांकी, अनुवादक : मनु मिश्रा
Edited by Staff Editor