रोमन रेंस
Ad
रोमन रेंस को शुरू से प्रोफेशनल रैसलिंग में कोई इंट्रेस्ट नहीं था। उनका लक्ष्य अमेरिकन फुटबॉल खेलना था, लेकिन वे NFL और CFL दोनों में विफल हुए, जिसके बाद वे प्रो-रैसलिंग में आए। उन्होंने WWE का डेवलपमेन्ट प्रोग्राम जॉइन किया और उन्हें जल्द ही WWE ने पुश करना चालू कर दिया। शील्ड के साथ डेब्यू करने के बाद उनका करियर ग्राफ लगातार ऊपर जा रहा है।
Edited by Staff Editor