वीडियो: डैनियल ब्रायन के WWE करियर के 10 बेहतरीन पल

WWE के इतिहास में द रॉक के बाद किसी सुपरस्टार को फैंस ने सबसे ज्यादा पसंद किया है, वो डैनियल ब्रायन ही हैं। यस मूवमेंट के सरताज ब्रायन का WWE में सफर ज्यादा लंबा नहीं रहा, लेकिन छोटे से समय में उन्होंने काफी छाप छोडी और यहीं कारण था कि उन्हें पीपल्स चैम्पियन भी कहा जाता था। ब्रायन के करियर का सबसे बड़ा पल रैसलमेनिया 30 में आया था, जहां उन्होंने पहले ट्रिपल एच को हराया और उस मैच को जीतकर उन्होंने WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए होने वाले मेन इवेंट में क्वालिफ़ाय किया और वहाँ उन्होंने चैम्पियन रैंडी ऑर्टन और बतिस्ता को हराया। चोट के कारण WWE से 2015 में रिटायरमेंट लेने के बाद ब्रायन ने पिछले साल ब्रैंड स्पलिट के समय स्मैकडाउन लाइव के जनरल मैनेजर के रूप में वापसी की। इसके अलावा ब्रायन का हमेशा से ही अथॉरिटी के साथ पंगा रहा है और एक बार तो रैसलमेनिया में ट्रिपल एच के खिलाफ मैच के लिए उन्होंने पूरे रॉ को हाईजैक कर लिया और उन्हें इसमें क्राउड़ का भी साथ मिला। अपने छोटे से करियर में ब्रायन ने कई बड़ी जीतें हासिल की, जिसमें से एक थी 2011 में TLC पे-पर-व्यू में मनी इन द बैंक कांट्रैक्ट कैश इन करकर वो वर्ल्ड हैवीवेट चैम्पियन बने थे। इस वीडियो में डैनियल ब्रायन के करियर के शानदार पल देख सकते हैं:

youtube-cover