वीडियो: 10 डोमिनेटिंग मूव्स जिसकी वजह से जॉन सीना को हार का सामना करना पड़ा

जॉन सीना काफी समय से WWE के बड़े स्टार रहे हैं। सीना दुनिया में सबसे ज्यादा पहचाने वाले स्टार हैं। इसके अलावा WWE ने पीजी एरा को जॉन सीना के कंधों के सहारे ही आगे बढ़ाया है। जॉन सीना ने अपने करियर के दौरान बड़े-2 को मात देकर 15 बार WWE चैंपियनशिप को अपने नाम किया है। इस बीच उन्होंने काफी सारे पे-पर-व्यू में भी हिस्सा लिया और रॉक के साथ उनकी रैसलमेनिया फिउड को कौन भूल सकता है। निश्चित ही जॉन सीना फ्यूचर हॉल ऑफ फेमर भी हैं। वैसे तो सीना रिंग के अंदर कभी भी हार नहीं मानते और यह उनकी सबसे खास बात भी है, लेकिन फिर भी अपने करियर के दौरान कई मौके आए जब सीना को डोमिनेटिंग मूव्स के आगे हार माननी पड़ी। फिर चाहें रैसलमेनिया 28 में रॉक द्वारा दिया गया रॉक बॉटम हो, 2013 में हुए समरस्लैम में डेनियल ब्रायन द्वारा दिया गया रनिंग नी हो, या फिर 2014 में समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर द्वारा दिया गया F5 हों, हार बार सीना को हार का सामना करना पड़ा। इस वीडियो में आप वो डोमिनेटिंग मूव्स देख पाएंगे, जिसकी वजह से सीना को हार झेलनी पडी :

youtube-cover