बात जब एलिमिनेशन चैंबर की हो, तो यह बात सब जानते है कि इस तरह के मैच कितने खतरनाक हो सकता हैं, यहाँ तक कि इस मैच में लगी चोट के कारण सुपरस्टार का करियर भी खत्म हो सकता है। हालांकि जैसे कि हमने ऊपर बताया कि जॉन सीना इस साल एलिमिनेशन चैंबर के अंदर अपने टाइटल को डिफ़ेंड करेंगे, तो आपको हम बता दे कि इस मैच को जीतने का एक ही तरीका होता है और वो हैं, चैंबर में शामिल बाकी सुपरस्टार्स को पिन या सबमिशन से हराकर अंत तक बचे रहना। एक बार रे मिस्टीरियो टॉप रोप से कूदने वाले थे, तभी ऐज ने उन्हें हवा में ही स्पीयर दे दिया, इसके अलावा जॉन मॉरिसन ने चैंबर के ऊपर से शेमस के ऊपर गिरते हुए उन्हें एलिमिनेट किया था। इस वीडियो में आप एलिमिनेशन चैंबर के अंदर हुए 10 खतरनाक एलिमिनेशन देख सकते हैं:
Edited by Staff Editor