साल के सबसे बड़े मेगा इवेंट रैसलमेनिया 34 में अब कुछ दिन बाकी है। इतने बड़े पीपीवी में रॉ और स्मैकडाउन दोनों रोस्टर्स हिस्सा लेंगे। इस साल का सबसे बड़ा मैच जो अबतक बुक हुआ है, वो है यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस, ब्रॉक लैसनर को चैलेंज करेंगे। रैसलमेनिया ने हमें बहुत से खास पल दिए और कुछ तो ऐसे पल थे, जिसको देखने के बाद WWE फैंस के लिए अपने आँसू रौक पाना भी मुश्किल हो जाता है। ऐसा ही कुछ हुआ था रैसलमेनिया 28 में जब रॉक से हारने के बाद जॉन सीना स्टेज पर जाकर दुखी मन से बैठ गए थे, इसके अलावा फैंस के लिए अगर कोई आज तक का सबसे दुख देने वाला पल था, तो वो था रैसलमेनिया 30 में जब ब्रॉक लैसनर ने अंडरटेकर की 21 की स्ट्रीक को तोड़ा था। इस वीडियो में आप ऐसे ही 10 इमोशनल पल देख पाएंगे:
Edited by Staff Editor