इस हफ्ते मंडे नाइट रॉ में रोमन रेंस ने एंट्रैंस स्टेज के पास ब्रॉन स्ट्रोमैन को इतना जबरदस्त स्पीयर दिया कि एरीना में बैठा हर व्यक्ति हिल गया। स्ट्रोमैन जैसे मॉन्सटर को गिराने के लिए इसी तरह के मूव्स की जरुरत होती है। प्रोफेशनल रैसलिंग कि इतिहास में स्पीयर को सबसे इम्पैक्टफुल मूव्स में से एक है और इस मूव को देने में कई सुपरस्टार्स की महारथ हासिल है, जिसमें गोल्डबर्ग, बिग शो, रोमन रेंस, ऐज, राइनो शामिल हैं। इन सभी स्टार्स ने बहुत से मौकों पर जबरदस्त स्पीयर देकर सबको हैरान किया। हालांकि WWE के इतिहास में यह पहला मौका नहीं था, जब इतने खतरनाक तरीके से स्पीयर दिया गया हो, ऐसे कई वाक्य हुए हैं, जब इस तरह के स्पीयर्स दिए गए हों। याद कीजिए एक बार जब रैसलमेनिया में लैडर मैच के दौरान हवा में लटके हुए जैफ हार्डी को ऐज ने स्पीयर दिया था, इसके अलावा एक बार एलिमिनेशन चैंबर मैच में गोल्डबर्ग ने क्रिस जैरिको को चैंबर के अंदर खतरनाक स्पीयर दिया था। वैसे ही एक बार एंट्रैस स्टेज पर राइनो ने क्रिस जैरिको को ऐसा स्पीयर दिया कि सीधे वो स्क्रीन पर जाकर गिरे और बुरी तरह से चोटिल भी हुए। एक बार ब्रे वायट अनाउंसर्स टेबल पर सेलिब्रेट कर रहे थे, तभी अचानक रोमन रेंस ने आकर उन्हें उसी जगह टेबल पर स्पीयर दिया और दोनों उसी जगह गिर गए । इस वीडियो फैंस एेसे ही खतरनाक स्पीयर देख पाएंगे: