WWE में रिंग के अंदर मैच के दौरान हमने एक्शन की हदों को पार होते देखा है। चेयर्स, बैरिकेड और अनाउंसर्स टेबल का इस्तेमाल अक्सर मैचों या फिर सैगमेंट के दौरान देखा जाता है। इसके अलावा हमने सुपरस्टार्स को रिंग के बाहर अपने विरोधियों को फिनिशिंग मूव देते देखा है। इस बात से हम सब वाकिफ हैं कि जब रिंग के बाहर इस तरह के मूव्स दिए जाते है, तो यह काफी खतरनाक होते है। अगर यकीन ना हो, तो कीजिए दो साल पहले जब केन ने रिंग के बाहर डेनियल ब्रायन को तर्बस्टोंब दिया था, उसकी वजह से उन्हें रिटायरमेंट तक लेनी पड़ी थी। यह तो बात थी रिंग के बाहर फिनिशिंग मूव देने की, लेकिन हम यहाँ बात करेंगे उन पलों की, जब सुपरस्टार्स ने अपने विरोधियों को स्टेज के उपर फिनिशिंग मूव दिया। जिस समय शील्ड और एवोलुशन की फिउड़ चल रही थी, उस समय ट्रिपल एच ने सैथ रॉलिंस को स्टेज के ऊपर पेडिग्री दिया था, इसके अलावा जॉन सीना ने बतिस्ता को आई क्विट मैच में कार के ऊपर 'एए' देकर मैच अपने नाम किया था। शील्ड के ट्रिपल पावरबॉम्ब से तो हर कोई वाकिफ है ही। शील्ड ने हर जगह अपने विरोधियों को ट्रिपल पावरबोम्ब दिया है, ऐसे ही एक बार उन्होंने फैनडांगो को एंटरेंस रैंप पर ट्रिपल पावरबॉम्ब दिया था। इस वीडियो में आप ऐसे ही 10 पल देख पाएंगे, जब सुपरस्टार्स ने अपने विरोधियों को स्टेज के ऊपर फिनिशिंग मूव दिया: